02 Oct 2025
Photo: Instagram/@priyankarkapadia
अपने फैशन और स्टाइलिश अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी हाल ही में बुल्गारी सर्पेंटी इनफिनिटो एग्जीबिशन में शामिल हुईं.
Photo: Instagram/@YogenShah
इवेंट में एक बार फिर उन्होंने अपने आउटफिट और जूलरी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस इवेंट में कई लोग खूबसूरत गाउंस पहनकर आए थे, लेकिन ईशा का स्टाइल सबसे अलग और खास नजर आ रहा था.
Photo: Instagram/@priyankarkapadia
ईशा का ना केवल आउटफिट खूबसूरत था, बल्कि उनका गले का सापों वाला हार भी बेहद सुंदर था. ये उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम कर रहा था.
Photo: Instagram/@priyankarkapadia
ईशा अंबानी ने एग्जीबिशन में आशी स्टूडियो की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी थी. इसमें ब्लैक डीप यू-शेप नेकलाइन और विदआउट स्लीव्स फिटेड कोर्सेट था, जो उनके फिगर को खूबसूरती से उभार रहा था.
Photo: Instagram/@priyankarkapadia
इसके साथ ईशा अंबानी ने लंबी और फ्लोइंग स्कर्ट पहनी थी, जो उनके लुक को और भी शानदार बना रही थी. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनके रोज गोल्ड के नेकलेस ने खींचा.
Photo: Instagram/@priyankarkapadia
ईशा द्वारा पहने गए इस नेकलेस का नाम सर्पेंटी डिवाइन मॉनसून है और इसमें तंजानाइट, टूमलाइन, माणिक और हीरे जड़े हुए हैं.
Photo: Instagram/@priyankarkapadia
सांपों वाले हार के साथ ईशा ने कानों में डायमंड स्टड इयररिंग्स और अपनी मां नीता अंबानी की 25 साल पुरानी डायमंड रिंग पहनी.
Photo: Instagram/@priyankarkapadia
इंटरनेट की मानें तो ये पीले हीरे की बुल्गारी अंगूठी नीता अंबानी ने 25 साल पहले न्यूयॉर्क से खरीदी थी.
Photo: Instagram/@priyankarkapadia
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ईशा ने अपने बाल खुले रखे और ग्लॉसी मेकअप किया. ईशा का ये लुक बहुत ही ग्लैमरस और बोल्ड लग रहा था.
Photo: Instagram/@priyankarkapadia