ईशा अंबानी जैसा ‘स्नेक नेकलेस’ पहन छा गई थीं हॉलीवुड एक्ट्रेस, कीमत उड़ा देगी होश!

04 Oct 2025

Photo: Instagram/@priyankakapadia/Bvlgari

ईशा अंबानी ने Bvlgari सर्पेंटी इनफिनिटो एग्जीबिशन में अपने ग्लैमरस अंदाज से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. इवेंट में उनका ऑल ब्लैक आउटफिट लोगों का दिल जीत रहा है. 

Photo: Instagram/@priyankakapadia

हालांकि, ईशा के ग्लैमरस लुक के अलावा जिस एक चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वो उनका सर्पेंटी नेकलेस था. ये नेकलेस उनके लुक का शो-स्टॉपर रहा. 

Photo: Instagram/@priyankakapadia

ईशा अंबानी से पहले ये हू-बू-हू नेकलेस हॉलीवुड स्टार ऐनी हैथवे पहने नजर आई थीं. उन्होंने इसी साल जनवरी में शंघाई में Bvlgari के सर्पेंटी इनफिनिटो एग्जीबिशन में पहना था.

Photo: Instagram/@priyankakapadia/Bvlgari

ईशा ने इवेंट के लिए आशी स्टूडियो का ब्लैक डिजाइनर आउटफिट चुना, जिसमें डीप यू-शेप नेकलाइन और स्लीवलेस फिटेड कोर्सेट था. इसमें ईशा अपनी टोंड फिगर अच्छे से फ्लॉन्ट कर पा रही थीं. 

Photo: Instagram/@priyankakapadia 

उन्होंने कोर्सेट के साथ लॉन्ग फ्लेयर्ड ब्लैक स्कर्ट पहनी थी, जिसने लुक में ड्रामा और परफेक्शन जोड़ा. ईशा के लुक का सबसे खास आकर्षण  सर्पेंटी मॉनसून नेकलेस था.

Photo: Instagram/@priyankakapadia 

इस नेकलेस में टैनजनाइट, टूमलाइन, माणिक और हीरे जैसे रत्न जड़े थे. इसकी कीमत करोड़ों में है. 

Photo: Instagram/@bvlgari

हैथवे की बात करें तो उन्होंने इस नेकलेस को गोल्डन स्ट्रैपलेस टी-लेंथ गाउन के साथ पहना था. उनका गाउन ऑस्कर डे ला रेंटा के स्प्रिंग 2025 कलेक्शन से था. 

Photo: Instagram/@Bvlgari

हैथवे के गाउन में फुल स्कर्ट और स्ट्रक्चर्ड बॉडीस थी. बॉडीस फिटेड थी, जिसमें एक्ट्रेस अपने बॉडी कर्व्स खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर पा रही थीं.

Photo: Instagram/@Bvlgari

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हैथवे ने इस सर्पेंटी नेकलेस के साथ चमकदार Bvlgari इयररिंग्स और कॉकटेल रिंग भी पहनी थी. उन्होंने साइड पार्टिंग करते हुए अपने बालों का बन बनाया हुआ था. 

Photo: Instagram/@Bvlgari

ईशा ने अपने लुक में पर्सनल टच जोड़ते हुए डायमंड स्टड इयररिंग्स और अपनी मां नीता अंबानी की 25 साल पुरानी Bvlgari डायमंड रिंग पहनी थी.

Photo: Instagram/@Priyankakapadia