मां ईशा अंबानी का हाथ थामे मुस्कुराए कृष्णा-आदिया, स्टेज पर की मस्ती, VIDEO वायरल

10 Nov 2025

Photo: Instagram/Screegrab

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के जुड़वां बच्चे कृष्णा और आदिया हमेशा अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लेते हैं.

Photo: Instagram/@screengrab

हाल ही में हुए पीरामल फाइनेंस की लिस्टिंग इवेंट में भी दोनों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में हुए इस खास मौके पर ईशा अपने पति आनंद पीरामल और दोनों बच्चों के साथ नजर आईं.

Photo: Instagram/@screengrab

स्टेज पर पहुंचते ही छोटे कृष्णा और आदिया खिलखिलाते हुए मस्ती करने लगे. दोनों कभी ईशा का हाथ थामे मंच पर घूमते दिखे, तो कभी कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते रहे.

Photo: Instagram/@screengrab

इस प्यारे पल के दौरान आनंद पीरामल भी बच्चों को देख मुस्कुराते नजर आए. वह प्यार भरी नजरों से अपने नन्हे जुड़वां बच्चों को देखा.

Photo: Instagram/@screengrab

वहीं, बाकी फैमिली मेंबर्स नीता अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी बच्चों की मासूम हरकतें देखकर मुस्कुरा उठे. जश्न के बीच जब मंच पर घंटी बजाई गई, तो तेज आवाज से कृष्णा थोड़ा डर गया और तुरंत अपनी मां ईशा से लिपट गया.

Photo: Instagram/@screengrab

इस पूरे मौके पर अंबानी और पीरामल परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश नजर आए. कृष्णा और आदिया की मासूमियत और ईशा-आनंद का फैमिली मोमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/@screengrab

इस मौके पर ईशा ने ऑफ-वाइट कलर का चिकनकारी कुर्ता सेट पहना हुआ था. उनका कुर्ता लंबा था और उसके आगे की तरफ बटन लगे थे.

Photo: Instagram/@screengrab

अपने कुर्ते को ईशा ने मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा और साथ में कानों में इयररिंग्स पहने.

Photo: Instagram/@screengrab

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का उनके बच्चों कृष्णा और आदिया के साथ ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram