11 Nov 2025
Photo: Yogen Shah
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पीरामल फाइनेंस की लिस्टिंग के मौके पर ईशा अंबानी और आनंद पीरामल अपने जुड़वां बच्चों आदिया और कृष्णा के साथ पहुंचे.
Photo: Instagram/screengrab
सोशल मीडिया पर वायरल होती वीडियो और फोटो में एक फोटो ऐसा है, जिसमें ईशा अंबानी और आनंद पीरामल अपने बच्चों के साथ पोज करते दिख रहे हैं.
Photo: Instagram/YogenShah
इस फोटो में ईशा बेटी आदिया और आनंद बेटे कृष्णा को गोद में लिए दिख रहे हैं. इस फैमिली फोटो की हाइलाइट ईशा-आनंद का बेटा कृष्णा रहा, जिसे अंगूठा चूसते देखा गया.
Photo: Instagram/YogenShah
इवेंट के दौरान ईशा अंबानी अपने एलीगेंट लुक से एक बार फिर सबका ध्यान खींचती नजर आईं. उन्होंने इस मौके पर ऑफ-वाइट चिकनकारी सूट पहना था, जो उनकी सादगी और क्लास का परफेक्ट उदाहरण था.
Photo: Instagram/screengrab
लाइट मेकअप और नेचुरल ग्लो के साथ ईशा ने अपनी इनहेरेंट ब्यूटी को खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया. उनका कुर्ता लंबा और फ्रंट-बटन स्टाइल में था, जो उनके लुक को एक मॉडर्न टच दे रहा था.
Photo: Instagram/screengrab
कुर्ते पर की गई बारीक चिकनकारी कढ़ाई और सितारों की झिलमिल सजावट पूरे आउटफिट को और भी रॉयल बना रही थी.
Photo: Instagram/screengrab
इस लुक को ईशा ने मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ पेयर किया था. एक्सेसरीज की बात करें, तो उन्होंने कानों में डायमंड इयररिंग्स पहने थे और बालों को साइड ट्विस्ट कर पीछे की ओर बांधा था, जो उनके पूरे लुक को ग्रेसफुल फिनिश दे रहा था.
Photo: Instagram/screengrab
वहीं, उनकी नन्ही बेटी आदिया पीरामल भी बेहद प्यारी लगीं. आदिया ने फूलों के प्रिंट वाला फ्रिल डिजाइन फ्रॉक पहना था, जिसे उन्होंने वाइट कलर के स्टाइलिश बूट्स के साथ कैरी किया.
Photo: Instagram/screengrab
उसके बालों को मिडिल पार्टिंग कर आधा पीछे बांधा गया था और बालों में लगी वाइट बो ने आदिया के लुक को डॉल जैसा टच दे दिया.
Photo: Instagram/screengrab
ईशा के पति आनंद पीरामल ब्लू कलर के बंदगले वाले टू-पीस सूट में डैशिंग लगे, जबकि उनके बेटे कृष्णा ने बेज शॉर्ट्स और चेक शर्ट के साथ ब्लैक शूज पहन रखे थे.
Photo: Instagram/screengrab