15 Nov 2025
Photo: Instagram/@Screengrab
मुंबई के एंटीलिया में कल रात एक खास और ग्लैमरस शाम देखने को मिली. मौका था दुनिया के मशहूर Los Angeles County Museum of Art (LACMA) के बोर्ड मेंबर्स के लिए होस्ट किए गए वेलकम डिनर का.
Photo: Instagram/@screengrab
इस डिनर में ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल ने विदेशी मेहमानों का दिल से स्वागत किया. जहां एक तरफ चर्चा डिनर नाइट की हो रही है, वहीं अंबानी परिवार की लाडली और दामाद की जोड़ी भी चर्चा में है.
Photo: Instagram/@screengrab
इस शानदार डिनर पार्टी में ईशा और आनंद पीरामल की जोड़ी सबका ध्यान खींचती दिखी. दोनों का स्टाइल और एलेगेंस पूरे इवेंट का हाइलाइट बन गया.
Photo: Instagram/@screengrab
ईशा इस पार्टी में बेहद मॉडर्न, स्लीक और क्लासी अवतार में नजर आईं. उन्होंने भारी-भरकम आउटफिट की जगह एक स्टाइलिश बेज को-ऑर्ड सेट चुना, जिसने उनके फॉर्मल और एलीगेंट फैशन सेंस को एकदम परफेक्टली दिखाया.
Photo: Instagram/@screengrab
उनके स्लीवलेस बॉडी-फिट टॉप की रैप डिटेलिंग और साइड बटन डिजाइन इसे खास बना रहे थे. इसी शेड की ट्राउजर्स ने लुक में मॉडर्न फैशन टच जोड़ा.
Photo: Instagram/@screengrab
लुक को मिनिमल रखने के लिए ईशा ने सिर्फ डायमंड स्टड ईयररिंग्स पहने और बालों को स्लीक क्लीन बन में बांधा. ब्लैक हील्स ने उनके पूरे आउटफिट को एकदम फिनिश्ड और पॉलिश्ड लुक दिया.
Photo: Instagram/@screengrab
ईशा के साथ उनके पति आनंद पीरामल भी बेहद डैशिंग और हैंडसम दिखे. उन्होंने ब्लू वेलवेट ब्लेजर और ब्लैक ट्राउजर्स पहनी थीं. उनका ये लुक पूरे इवेंट में एक रॉयल और सोफिस्टिकेटेड वाइब जोड़ रहा था.
Photo: Instagram/@screengrab
डिनर पार्टी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा और आनंद दोनों मेहमानों का स्वागत करते और बातचीत करते दिख रहे हैं.
Photo: Instagram/@screengrab
फैन्स को दोनों की केमिस्ट्री और क्लासी स्टाइल खूब पसंद आ रहा है. सभी उनकी जोड़ी को देखकर 'वाह-वाह' कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@ambani_update