26 Nov 2025
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
कुछ दिन पहले अंबानी परिवार ने गिर में नए शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की थी. इस खास पूजा में न सिर्फ परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे, बल्कि कई बॉलीवुड सितारे और क्रिकेटर भी पहुंचे, जिससे पूरा माहौल और भी भव्य और आध्यात्मिक हो गया.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
इन्हीं पलों के बीच सभी की नजरें ठहर गईं ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल पर, जो अपने जुड़वां बच्चों आदिया और कृष्णा के साथ पूजा में शामिल हुए थे.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
पूरा परिवार ट्रेडिशनल कपड़ों में बेहद सुंदर लग रहा था. ईशा और आनंद ने साथ खड़े होकर पूजा की और मंत्रोच्चार के बीच आरती उतारी. ये पल इतना प्यारा था कि हर किसी का दिल छू गया.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
इस दौरान ईशा अंबानी का ट्रेडिशनल लुक बेहद शानदार था. उन्होंने बेज कलर का खूबसूरत कुर्ता पहना था, जिसे सफेद क्रिस्टल्स से बेहद नाजुक तरीके से सजाया गया था.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
उनका लुक बिल्कुल सिंपल और एलिगेंट था. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप किया था और बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
ईशा अंबानी की बात हो और उनकी जूलरी की बात ना की जाए ऐसा हो नहीं सकता.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
उन्होंने इस लुक के साथ कानों में छोटे-छोटे हार्ट-शेप्ड डायमंड इयररिंग्स पहने थे, जिसने उनके इस मिनिमल और ग्रेसफुल स्टाइल को और खास बना दिया.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
आनंद पीरामल का लुक भी कम शानदार नहीं था. उन्होंने नेवी ब्लू रंग का कुर्ता पहना था, जिस पर सफेद ज्योमेट्रिक पैटर्न बना हुआ था.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
इसे उन्होंने सफेद पायजामा और मैचिंग नेहरू जैकेट के साथ स्टाइल किया, जिससे उनका पूरा लुक क्लासिक और ट्रेडिशनल दिख रहा था.
Photo: Instagram/@YogenShah