बेटी आदिया को गोद में लिए दिखीं ईशा अंबानी, दिखा मां-बेटी का प्यार भरा अंदाज, PHOTOS

07 Nov 2025

Photo: Instagram/screengrab

अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी को हाल ही में अपने पति आनंद और बच्चों के साथ  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पहुंचे देखा गया.

Photo: Instagram/Screengrab

इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा अंबानी अपनी बेटी आदिया पीरामल को गोद में लेकर गाड़ी से उतरते दिख रही हैं. 

Photo: Instagram/Screengrab

वीडियो में ईशा अंबानी और बेटी आदिया का प्यार भरा अंदाज नजर आ रहा है. जितना प्यारा दोनों का बॉन्ड है उतना ही प्यारा मां-बेटी का लुक लग रहा है.

Photo: Instagram/Screengrab

ईशा ने इवेंट के लिए ऑफ-वाइट चिकनकारी सूट पहने देखा गया, जिसमें वह लाइट मेकअप में अपनी नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram/Screengrab

उनके सूट में लंबा चिकनकारी कुर्ता था, जिसमें आगे की तरफ बटन वाला स्टाइल था. कुर्ते के आगे की तरफ लगे बटन उनके कुर्ते को स्टाइलिश लुक दे रहे थे.

Photo: Instagram/Screengrab

ईशा ने अपने कुर्ते पर सितारे भी लगे थे, जो उनके लुक को झिलमिलाता टच दे रहे थे. इसके साथ उन्होंने मैचिंग पैंट और दुपट्टा ओढ़ा था.

Photo: Instagram/Screengrab

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ईशा ने कानों में डायमंड इयररिंग्स पहने हुए थे. साथ ही बालों को साइड से ट्विस्ट करते हुए पीछे की ओर बांधा हुआ था.

Photo: Instagram/Screengrab

आदिया की बात करें तो पीरमल खानदान की पोती और ईशा अंबानी की बेटी ने इवेंट में फूलों के प्रिंट वाला फ्रॉक पहने देखा गया.

Photo: Instagram/Screengrab

उसके फ्रॉक में ऊपर की ओर फ्रिल वाला डिजाइन था. फ्रॉक के साथ आदिया ने वाइट कलर के बूट्स पहने थे, जो उसे स्टाइलिश टच दे रहे थे.

Photo: Instagram/Screengrab

जहां तक आदिया के हेयरस्टाइल की बात है तो मीडिल पार्टिंग करते हुए उलके आधे बालों को पीछे की ओर बांधा गया था. उसके बालों में वाइट कलर की बो लगी थी. 

Photo: Instagram/Screengrab