अंबानी की लाडली ईशा ने जन्मदिन पर पहनी इतनी महंगी ड्रेस, हीरों में सजकर लगीं 'लाल परी'

Photo: Instagram@ambani_update

अंबानी परिवार में एक बार फिर जश्न का माहौल है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश और ईशा ने 23 अक्टूबर को अपना 34वां जन्मदिन मनाया. 

Photo: Instagram@ambani_update

इस मौके पर गुजरात के जामनगर में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी से ईशा अंबानी की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.

Photo: Instagram@ambani_update

ईशा ने अपने जन्मदिन पर बेहद सुंदर लाल रंग का स्कर्ट और ब्लाउज सेट पहना था. ये पूरी सेट सेक्विन से सजा हुआ था. 

Photo: Instagram@ambani_update

ये ड्रेस ब्रिटेन के पॉपुलर लक्जरी ब्रैंड सलोनी के कलेक्शन से है जिसकी स्थापना 2011 में भारतीय मूल की सलोनी लोढ़ा ने की थी.

Photo: Instagram@ambani_update

इंस्टाग्राम पेज बॉलीवुड सेलिब्रिटी स्टाइल के अनुसार, इस ब्लाउज का नाम वेनिक्स केमिली क्रॉप टॉप है जिसकी कीमत करीब 38,994 और स्कर्ट की कीमत करीब 95,201 है. यानी कुल मिलाकर ये ड्रेस करीब ड़ेढ़ लाख की है.

Photo: Instagram@ambani_update

झिलमिलाते क्रिस्टल और सीक्विन्स से सजे इस ब्लाउज में डीप वी नेकलाइन, फुल बैलून स्लीव्स और कमर को उभारने वाला एक छोटा हेम कट है.

Photo: Instagram@ambani_update

ईशा ने अपने जन्मदिन की ड्रेस को डायमंड इयररिंग्स, एक बड़ी सी डायमंड रिंग और लाल स्टिलेटोज के साथ स्टाइल किया था.

Photo: Instagram@ambani_update

जहां तक उनके बालों की बात है तो उन्होंने उन्हें साइड पार्टिंग में खुला छोड़ा था और हल्के कर्ल्स के साथ स्टाइल किया था.

Photo: Instagram@ambani_update

मेकअप के लिए उन्होंने डार्क आईब्रो, पलकों पर मस्कारा, विंग्ड आईलाइनर, म्यूट स्मोकी आईशैडो, रेड ब्लश, चमकदार हाइलाइटर और ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी.

Photo: Instagram@ambani_update

वहीं, इस मौके पर उनके पति आनंद पीरामल ने फुल ब्लैक आउटफिट पहना था. देखने वाली बात है कि उनकी शर्ट के सामने लगे लाल रत्न ईशा की बर्थडे ड्रेस के साथ बिल्कुल मैक कर रहे थे.

Photo: Instagram@ambani_update