खाकी छोड़ ग्लैमरस अंदाज में दिखीं IPS नवजोत, मॉडर्न लुक में IAS पति भी लगे हैंडसम

20 Dec 2025

Credit: Credit Name

आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी की जोड़ी सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती है.हाल ही में इस पावर कपल की कुछ नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका स्वैग दिख रहा है.

Photo: Instagram@navjotsimi

नवजोत सिमी ने अपनी नई तस्वीरों को उन्होंने 'ग्रोइंग टूगेदर' कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसमें कपल की बॉन्डिंग और कमाल की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है.

Photo: Instagram@navjotsimi

सिर्फ नवजोत ही नहीं, उनके पति आईएएस तुषार सिंगला भी इस बार काफी हैंडसम दिख रहे हैं. उन्होंने वेलवेट की ब्लैक शर्ट पहनी है, जो उनके लुक को क्लासी और रॉयल बना रही है.

Photo: Instagram@navjotsimi

नवजोत सिमी का ड्रेसिंग सेंस किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. साड़ी और सूट के साथ-साथ वह मॉडर्न वेस्टर्न ड्रेसेस में भी गजब का स्टाइल दिखाती हैं.

Photo: Instagram@navjotsimi

इस बार नवजोत ने 'जारा' ब्रांड की एक बरगंडी ड्रेप्ड ड्रेस चुनी है. यह ड्रेस काफी सिंपल है, लेकिन इसकी वेस्ट पर लगा एक गोल्डन एलिमेंट इसे बेहद स्टाइलिश बना रहा है. बिना किसी भारी वर्क के भी नवजोत का यह लुक काफी रिच और ग्रेसफुल नजर आ रहा है.

Photo: Instagram@navjotsimi

ड्रेस का फैब्रिक पॉलिएस्टर और इलास्टेन मिक्स है, जिससे इसे एक फ्लोई और सॉफ्ट लुक मिला है. परफेक्ट फिटिंग की वजह से नवजोत का फिगर भी अच्छे से हाईलाइट हो रहा है.

Photo: Instagram@navjotsimi

ड्रेस का डिजाइन वन शोल्डर स्टाइल का है, जो इसे मॉडर्न टच दे रहा है. इसकी सॉफ्ट ड्रेपिंग और फ्लोई सिलुएट नवजोत को स्लिम और टॉल दिखा रहा है. कमर पर लगा सुनहरा एलिमेंट लुक में चार चांद लगा रहा है. 

Photo: Instagram@navjotsimi

एक्सेसरीज की बात करें तो नवजोत ने गोल्डन टोन वाले चंकी इयररिंग्स पहने हैं. हाथ में एक क्लासी घड़ी और ब्लैक लेदर बैग ने उनके पूरे अवतार को मिनटों में कंप्लीट कर दिया, जो एक परफेक्ट पार्टी वाइब दे रहा है.

Photo: Instagram@navjotsimi

 नवजोत ने ड्रेस के साथ डार्क बूट्स पहन है और ये बूट्स ने उनके लुक को इवनिंग-रेडी बना दिया है और एक शानदार कंट्रास्ट क्रिएट किया है. नवजोत सिमी और तुषार सिंगला का यह लुक स्टाइल और सादगी का परफेक्ट बैलेंस है.

Photo: Instagram@navjotsimi