कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय बने 'दूल्हा', घुड़चढ़ी में छाया राजसी अंदाज, PHOTOS

4 Dec 2025

Credit: Instagram/Brijvasi

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी जयपुर के ताज होटल में 5 दिसंबर यानी कल होने जा रही है.

Credit: Instagram/Brijvasi

इंद्रेश उपाध्याय की शादी हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में वैदिक रीति-रिवाजों से संपन्न होगी.

Credit: Instagram/Brijvasi

शादी से पहले वृंदावन में सारी रस्में जैसे हल्दी और संगीत की रस्में हुईं और बुधवार को उनकी घुड़चढ़ी की रस्म भी हुई जिसमें  उनकी बारात निकाली गई. घुड़चढ़ी एक भारतीय विवाह की रस्म है जिसमें दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर दुल्हन के लिए निकलता है.

Credit: Instagram/Brijvasi

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय घोड़ी पर सवार होकर निकले और उनका लुक बिल्कुल शाही और पारंपरिक भारतीय दूल्हे जैसा था.

Credit: Instagram/Brijvasi

उन्होंने ऑफ-व्हाइट रंग की खूबसूरत शेरवानी पहनी थी जिस पर एम्ब्रॉयडरी की गई थी जो उनके पूरे लुक में एलीगेंट और राजसी टच जोड़ती है.

Credit: Instagram/Brijvasi

जूलरी की बात करें तो उन्होंने गले में लेयर्स में गोल्डन नेकलेस, मोतियों की माला और ऊपर से फूलों की माला पहनी हुई थी.

Credit: Instagram/Brijvasi

पगड़ी भी काफी शाही लग रही थी. हल्के हरे रंग की शिमरी पगड़ी पर लगी सफेद कलगी उनके लुक में रॉयल्टी और ग्रेस का शानदार मेल जोड़ रही थी.

Credit: Instagram/Brijvasi

शेरवानी पर लगाया गोल्डन ब्रॉच और उससे जुड़ी हुई चेनें पूरे आउटफिट का स्टेटमेंट एलिमेंट बना रही थीं.

Credit: Instagram/Brijvasi

चमकीले लाल, गुलाबी और गोल्डन राजस्थानी ड्रेस में उनके परिवार की महिलाएं थीं जो रॉयल प्रेजेंस दे रहा था.

Credit: Instagram/Brijvasi