IAS अतहर की 4 पीढ़ियां... दादा, पिता और बेटे के साथ आए नजर, लाल ड्रेस में बेहद क्यूट लगा एहान

16 Jun 2025

Credit: Instagram/IASAthar

IAS अतहर आमिर खान 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया सेकंड रैंक मिली थी.

Credit: Instagram/IASAthar

IAS अतहर फिलहाल कुलगाम में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं.

Credit: Instagram/IASAthar

IAS अतहर की शादी जम्मू कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से हुई है. डॉ. महरीन काजी पेशे से डॉक्टर हैं और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं.

Credit: Instagram/IASAthar

हाल ही में फादर्स डे के मौके पर डॉ. महरीन और IAS अतहर ने खास फोटोज शेयर की हैं जिसे काफी लोग पंसद कर रहे हैं.

Credit: Instagram/IASAthar

डॉ. महरीन ने पति आईएएस अतहर के साथ अपने बेटे एहान की फोटो शेयर की हैं और फादर्स डे विश किया है.

Credit: Instagram/IASAthar

फोटो में IAS अतहर ने ब्लैक कलर का 2 पीस सूट पहना है और बेटे एहान ने भी ब्लैक कलर का 2 पीस सूट पहना है.

Credit: Instagram/IASAthar

वहीं IAS अतहर ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उनके दादा, पिता और उनका बेटा नजर आ रहा है.

Credit: Instagram/IASAthar

IAS अतहर का बेटा एहान पिता की गोद में है और IAS अतहर अपने दादा जी के साइड में बैठे हुए हैं.

Credit: Instagram/IASAthar

पिता और IAS अतहर सूट में नजर आ रहे हैं. उनके दादा ने कुर्ता-पायजामा के साथ जैकेट कैरी की है और वहीं उनके बेटे एहान ने लाल रंग की वूलन ड्रेस पहनी है.

Credit: Instagram/IASAthar