24 Dec 2025
Photo: Yogen Shah
रोशन परिवार में शादी का जश्न पूरे शबाब पर है. राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन के बेटे और ऋतिक रोशन के कजिन भाई ईशान रोशन ने ऐश्वर्या सिंह से 23 दिसंबर को शादी रचाई.
Photo: Yogen Shah
ईशान और ऐश्वर्या के रिसेप्शन से सितारों की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की हो रही है.
Photo: Yogen Shah
दोनों ने एक-दूसरे के साथ खड़े होकर पैप्स को खूब पोज दिए. दोनों की जोड़ी को शादी के लिए एथनिक लुक में देखा गया, जिसमें दोनों बेहद शानदार लग रहे थे.
Photo: Yogen Shah
हाथों में हाथ डाले, मुस्कुराते हुए पैप्स को पोज देते इस कपल का अंदाज बेहद क्लासी और रोमांटिक नजर आया. ऋतिक को जहां इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में देखा गया, वहीं सबा लहंगा पहन खूबसूरत लगीं.
Photo: Yogen Shah
ऋतिक ने इस खास मौके पर ब्लैक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट चुना, जिसमें उनका लुक बेहद रॉयल और एलिगेंट दिखा. उन्होंने ब्लैक कुर्ता-जैकेट सेट पहना था, जिसके फ्रंट पैनल पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई थी.
Photo: Yogen Shah
इस डिटेलिंग ने ऋतिक के आउटफिट को ट्रेडिशनल टच देने के साथ-साथ एक मॉडर्न फील भी दी. मिनिमल स्टाइलिंग और कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज में ऋतिक हमेशा की तरह बेहद चार्मिंग लगे.
Photo: Yogen Shah
सबा आजाद ने ऋतिक के लुक को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट किया. वह @jigarmaliofficial का कस्टम लहंगा पहने नजर आईं, जो ब्रांड के फेमस ‘कांति लहंगा’ से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है.
Photo: Yogen Shah
मिंट ग्रीन कलर के इस लहंगे पर बारीक गोल्ड एम्ब्रॉयडरी और सीक्वेंन वर्क किया गया था, जो कैमरे की फ्लैश में खूबसूरती से शाइन कर रहा था.
Photo: Yogen Shah
सबा ने लहंगे को डीप नेक और शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जो उनके लुक में ग्रेस और ग्लैमर दोनों जोड़ रहा था. उन्होंने इसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया, जिससे पूरा आउटफिट बैलेंस्ड और रॉयल नजर आया.
Photo: Yogen Shah
अपने देसी लुक को पूरा करने के लिए सबा ने @shriparamanijewels की जूलरी चुनी. उन्होंने मांग टीका, नेकलेस और ईयररिंग्स पहने, जो लहंगे के साथ एकदम परफेक्ट मैच कर रहे थे.
Photo: Yogen Shah
मेकअप की बात करें तो सबा ने न्यूड बेस, सॉफ्ट आईज और पिंक लिप्स के साथ लुक को नेचुरल रखा. वहीं खुले वेवी बालों ने उनके ओवरऑल अपीयरेंस में चार चांद लगा दिए.
Photo: Yogen Shah