08 Dec 2025
Photo: Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्रियां रियल लाइफ ही नहीं रील लाइफ में भी अपने स्टाइल और फैशन से सभी को प्रभावित करती हैं.
Photo: Instagram
वे रील और रियल लाइफ में एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने नजर आती हैं. जहां ज्यादातर उन्हें लाइट वेट आउटफिट्स पहने देखा जाता है, वहीं कई बार वे हैवी वेट आउटफिट्स में भी नजर आती हैं.
Photo: Instagram
अभिनेत्रियों ने फिल्मों में अपने किरदारों के लिए बहुत भारी-भारी आउटफिट्स भी पहने हैं.
Photo: Instagram
आज हम आपको अभिनेत्रियों द्वारा पहने गए हैवी वेट आउटफिट्स और जूलरी के बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं.
Photo: Instagram
माधुरी दीक्षित ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' के लिए 10 किलो का गोल्डन लहंगा पहना था, जिस पर मिरर वर्क था.
Photo: Instagram
माधुरी ने लहंगे के साथ ग्लोडन कलर की नेट वाला दुपट्टा लिया था, जो उन्हें शाही लुक दे रहा था. ने अपने लुक को बड़ी बिंदी, नेकलेस, अंगूठी और कड़ों के साथ पूरा किया था.
Photo: Instagram
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अनुष्का शर्मा का दुल्हन वाला लुक कौन भूल सकता है. वह मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ 17 किलो का गोल्डन और लाल लहंगा पहनकर दुल्हन बनी थीं.
Photo: Instagram
पूरे लहंगे पर जरदोजी वर्क था और उन्होंने इसे कुंदन नेकपीस, ईयरिंग्स, नथ और पासा के साथ पेयर किया था.
Photo: Instagram
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपनी तमिल फिल्म 'पुली' 20 किलो का गाउन पहना था, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
Photo: Instagram
इस पर असली सोने से काम किया गया था. श्रीदेवी ने इसके साथ एक खास गोल्डन क्राउन पहनकर और डार्क मेकअप कर अपने लुक को कंप्लीट किया था.
Photo: Instagram
दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में अपनी एक्टिंग स्किल्स का भरपूर प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही फिल्म में उनके द्वारा पहने गए भारी-भरकम कवच की भी खूब चर्चा हुई थी.
Photo: Instagram
फिल्म के लड़ाई वाले सीक्वेंस में पहने गए इस कवच का वजन लगभग 20 किलो था.
Photo: Instagram
करीना कपूर खान ने भी एक बार सुपर हैवी लहंगा पहना था, जिसका वजन लगभग 32 किलो था. यह मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
Photo: Instagram
करीना ने यह लहंगा फिल्म 'की एंड का' में पहना था. इस लहंगे पर जरदोजी का काम था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस भारी-भरकम लहंगे को पहनकर लगातार दो दिनों तक शूटिंग की थी.
Photo: Instagram
फिल्म 'जोधा अकबर' में ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक के साथ ही उनकी जूलरी की भी बहुत चर्चा हुई थी. उन्होंने राजपूताना राजकुमारी का किरदार निभाने के लिए भारी लहंगों के साथ ही बहुत भारी जूलरी भी पहनी थी.
Photo: Instagram
बताया जाता है कि ऐश्वर्या ने इस फिल्म में लगभग 400 किलो सोने और कीमती पत्थरों से बनी जूलरी पहनी थी.
Photo: Instagram