31 Oct 2025
Photo: AI-generated
हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह रात डरावनी कहानियों और डरावने लुक्स के लिए मशहूर है. अब सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी हैलोवीन को लोग सेलिब्रेट करने लगे हैं.
Photo: AI-generated
हैलोवीन पार्टी में लोग भूतिया और डरावने मेकअप करके आते हैं. अगर आपको भी इस साल किसी हैलोवीन पार्टी में जाना है तो आज हम आपको कुछ यूनिक लुक बताने जा रहे हैं जो सबका ध्यान आपकी तरफ खींच लेगा.
Photo: AI-generated
इस हैलोवीन वैंपायर क्वीन लुक से आप पार्टी में तहलका मचा सकते हैं. पेल स्किन, स्मोकी ब्लैक आई और ब्लड-रेड लिप्स ने सभी की निगाहें खींच लेगी. फेक ब्लड और स्टाइलिश ब्लैक नाखून इसे पूरी तरह रॉयल और डरावना बनाता है.
Photo: AI-generated
जॉम्बी लुक इस साल सबसे ट्रेंडिंग है, पीली और ग्रे स्किन बेस, नीले-बैंगनी शेड्स आंखों के नीचे और फटे कपड़े इसे रियलिस्टिक बनाते हैं. फेक ब्लड के साथ यह लुक किसी हॉरर फिल्म से सीधा पार्टी में आया लगता है.
Photo: AI-generated
हैलोवीन पार्टी के लिए आप भूतिया अवतार अपना सकते हैं. यह एवरग्रीन लुक है, जिसके लिए आप सफेद और सिल्वर बेस, धुंधली आंखें और हल्का शिमर लगाकर इसे क्रिएट कर सकते हैं.
Photo: AI-generated
चुड़ैल लुक इस सीजन की सबसे स्टाइलिश चॉइस बन गया है. डार्क ग्रे और बैंगनी आईशैडो, गोल्ड हाइलाइटर और डार्क लिपस्टिक इसे मिस्टीरियस बनाते हैं. एक टोपी और थोड़े प्रॉप्स के साथ यह लुक पार्टी का बेस्ट लुक बन सकता है.
Photo: AI-generated
डेड ब्यूटी लुक महिलाओं में खासा पॉपुलर हो रहा है. फीके नीले और गुलाबी शेड्स, फटे होंठ और छोटे क्रैक मेकअप ने इसे डरावना लेकिन सुंदर बनाता है. यह लुक बिल्कुल पुरानी गुड़िया की तरह डर और ग्लैमर का परफेक्ट मिक्स होता है.
Photo: AI-generated
हॉरर क्लाउन लुक अब सिर्फ डरावना नहीं, बल्कि फैशनेबल भी है. पेल फेस पेंट, रंग-बिरंगे आईशैडो और ब्लैक लाइनर इसे पूरी तरह खतरनाक बनाते हैं और डरावने हंसते हुए लिप्स और चेहरे पर पैटर्न इसे पार्टी में सबसे स्पॉटलाइट लुक बनाते हैं.
Photo: AI-generated
हैलोवीन पार्टी में इस साल आप इनमें से कोई भी लुक कैरी कर सकते हैं. यह सभी स्कैरी लुक खूब ट्रेंड में भी है और इनसे आप पार्टी में सारी लाइमलाइट भी चुराने में कामयाब होंगे.
Photo: AI-generated