दिल्ली में छाया गौरी खान का ग्लैमरस अवतार, शालिनी पासी के साथ ऑफ-शोल्डर गाउन में ढाया कहर 

17 June 2025

By: Aajtak.in

मशहूर इंटीरियर डिजाइनर और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने हाल ही में दिल्ली एक्सपीरियंस सेंटर की ओपनिंग की. 

Credit: Instagram/@gaurikhan

इसके साथ ही गौरी को इमैनेट होम का ब्रांड एंबेसडर भी घोषित किया गया है. इस इवेंट में गौरी खान का स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज नजर आया.

Credit: Instagram/@gaurikhan

इवेंट में पहुंचे तमाम सेलेब्स में शालिनी पासी भी थीं, जिन्होंने गौरी के साथ फोटो शेयर की और उन्होंने बधाई भी दी. दोनों  का फैशन कमाल का लग रहा था.

Credit: Instagram/@shalini.passi

गौरी की बात करें तो उन्होंने इवेंट के लिए डीप बरगंडी कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन पहनना चुना. 

Credit: Instagram/@shalini.passi

गाउन में ड्रेप्ड स्कर्ट और प्लीटेड बॉडीस था, जो उन्हें स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक दे रहा था. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में पतली सी पेंडेट चेन और कानों में छोटे-छोटे इयररिंग्स पहने.

Credit: Instagram/@shalini.passi

गौरी का मेकअप बहुत लाइट और नेचुरल था. उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके खुला छोड़ा हुआ था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.

Credit: Instagram/@shalini.passi

शालिनी पासी की बात करें तो उन्होंने येलो और वाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई थी. इस ड्रेस की टाइट फिटिंग ड्रेस पहनी उन्हें उनके बॉडी कर्व्स फ्लॉन्ट करने का पूरा मौका दे रही थी.

Credit: Instagram/@shalini.passi

शालिनी की ड्रेस पर बारोक डिजाइन बना हुआ था. उनकी ड्रेस में येलो कलर की बेल्ट लगी थी, जो उनका लुक एलिवेट कर रही थी.

Credit: Instagram/@shalini.passi

इस फुल स्लीव्स ड्रेस में शालिनी का फिगर उभरकर दिख रहा था. इसके साथ उन्होंने एक छोटा सा स्टाइलिश पर्स भी कैरी किया. 

Credit: Instagram/@shalini.passi

शालिनी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बड़े-बड़े इयररिंग्स और हाई हील्स पहनी. उन्होंने अपने बालों को हाई पोनीटेल में टक किया हुआ था.

Credit: Instagram/@shalini.passi