सर्दियों में भी दिखना है ग्लैमरस, अपनाएं बॉलीवुड हीरोइनों के ये ट्रेंडी स्वेटर लुक्स

13 NOV 2025

Credit: Credit Name

सर्दियों की ठिठुरन जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे फैशन लवर्स अपने विंटर वार्डरोब को अपडेट करने में जुट गए हैं. सर्दी हो या गर्मी लड़कियां अपने स्टाइल को अप टू डेट रखना पसंद करती हैं.

Photo: AI-generated

इस सीजन में अगर कोई आउटफिट सबसे ज्यादा काम आता है तो वो है स्वेटर. जो एक साथ कंफर्ट और स्टाइल दोनों देता है. बॉलीवुड हीरोइनों के इन स्वेटर्स से आप इंस्पीरेशन ले सकते हैं.

Photo: AI-generated

टर्टलनेक स्वेटर कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते, ये एक एलीगेंट सिलुएट भी देते हैं. इसे प्रियंका चोपड़ा की तरह ए-लाइन स्कर्ट और नी-हाई बूट्स के साथ पेयर करें.

प्रियंका चोपड़ा का टर्टलनेक स्वेटर

Photo:Instagram@priyankachopra

अगर आप कंफर्ट और स्टाइल दोनों चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण का पेस्टल ब्लू ओवरसाइज्ड स्वेटर जरूर ट्राई करें. ये कलर सर्दियों के मूड के साथ खूब जंचता है. इसे स्किनी जींस या लेगिंग्स के साथ पहनें और स्टाइल गोल्स की क्वीन बन जाएं.

दीपिका का ओवरसाइज्ड स्वेटर

Photo:Instagram@deepikapadukone

कार्डिगन विंटर वॉर्डरोब की सबसे वर्सेटाइल लेयरिंग पीस है. कटरीना का फ्लोरल प्रिंटेड कार्डिगन आपको एक प्लेफुल और क्यूट वाइब देगा. इसे डेनिम जींस और स्नीकर्स के साथ पहनें और विंटर स्टाइल आइकन बन जाएं.

कटरीना का कार्डिगन लुक

Photo:Instagram@katrinakaif

बेसिक राउंड नेक जम्पर से हटकर ऑफ-शोल्डर स्वेटर आजमाएं. ये आपको सटल ग्लैमर और वार्म्थ दोनों देगा. अनन्या की तरह ऑफ-शोल्डर स्वेटर पहनें और ऊपर से एक वाइब्रेंट वूलन स्कार्फ डालें, लुक सुपर ट्रेंडी हो जाएगा.

अनन्या का ऑफ-शोल्डर स्वेटर

Photo:Instagram@ananyapanday

अगर आप बेसिक से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो खुशी कपूर का डुअल-टोन कार्डिगन चुनें, दो कलर का कॉम्बिनेशन इसे यूनिक बनाता है. 

खुशी का डुअल-टोन कार्डिगन

Photo:Instagram@ananyapanday

क्रोशिया निट स्वेटर्स सर्दियों में एक आर्टिस्टिक और हैंडमेड फील देते हैं. आलिया भट्ट का मल्टीकलर हार्ट-मोटिफ क्रोशिया स्वेटर सर्दियों के लिए परफेक्ट है. 

आलिया का क्रोशिया स्वेटर

Credit: Credit name

इन बॉलीवुड-इंस्पायर्ड स्वेटर लुक्स को अपने वार्डरोब में शामिल करें और सर्दियों के मौसम में भी सबसे स्टाइलिश दिखें. 

Photo: AI-generated