By: Aajtak.in
सिंदूर लगाकर रैंप पर उतरी विदेशी मॉडल, खूब हो रही वाहवाही
न्यूयॉर्क फैशन वीक में 10 फरवरी को प्रबल गुरुंग के कलेक्शन लॉन्च में देखने को मिला नेपाली कल्चर
नेपाली मूल के अमेरिकन फैशन डिजाइनर हैं प्रबल गुरुंग
प्रबल गुरुंग ने हाल ही में लॉन्च किया फॉल/विंटर कलेक्शन 2023
प्रबल ने नए कलेक्शन को पेश करते हुए रखा फुल नेपाली टच
सिंदूर लगातार रैंप पर वॉक करती दिखीं कई सारी मॉडल्स
हिंदू महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए लगाती हैं मांग में सिंदूर
प्रबल गुरुंग की हिंदू नेपाली कल्चर स्टाइल क्रिएटिविटी को सोशल मीडिया पर मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने नेपाली कल्चर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखने के लिए प्रबल का धन्यवाद किया
एक यूजर ने कहा कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत का अब नया मतलब हो गया है
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि सिंदूर का वेस्टर्न स्टाइल के साथ फ्यूजन शानदार है
ये भी देखें
दो रंग की जींस पहन राधिका अंबानी ने दिखाया टशन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
अंबानी की बड़ी बहू श्लोका का सादा अंदाज, भारी गहने छोड़ सिंपल सफेद सूट में आईं नजर
राधिका अंबानी का Winter लुक, चेक प्रिंट ड्रेस और डायमंड ईयररिंग्स में लगीं बेहद खूबसूरत
बहन के संगीत में 'परम सुंदरी' बनीं कृति सेनन, 2 लाख का लहंगा पहन उड़ाया गर्दा..PHOTOS