By: Pragya Kashyap
हरनाज संधू ने पहना लियोपर्ड प्रिंट टॉप, नाखूनों पर ठहर गईं फैन्स की निगाहें
पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू काफी ग्लैमरस हैं.
PC:Instagram
वो आए दिन अपने लुक्स से फैन्स का दिल जीतती रहती हैं.
PC:Instagram
हरनाज को आए दिन अपने बढ़े हुए वजन को लेकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है.
PC:Instagram
इसके बावजूद वो अपने ग्लैमरस अंदाज में कमी आने नहीं देती हैं.
PC:Instagram
वो अपने लुक्स और स्टाइल से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती हैं.
PC:Instagram
हरनाज ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो लियोपर्ड प्रिंट वाला टॉप पहने दिख रही हैं.
PC:Instagram
हरनाज ने इस टॉप के साथ ब्लू कलर की जींस पहनी है और बालों को खुला छोड़ा है.
PC:Instagram
उन्होंने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है और आंखों पर बोल्ड मेकअप किया है.
PC:Instagram
इन सब में सबसे ज्यादा ध्यान जिस चीज ने खींचा वो थे हरनाज के हाथ क्योंकि उन्होंने अपने नाखूनों पर यूनीक नेल आर्ट कर रखा था.
PC:Instagram
ये भी देखें
पिंक साड़ी..टेंपल जूलरी पहन सजीं आलिया, पति रणबीर संग किया 'गृहप्रवेश', PHOTOS
राहा के जन्मदिन पर 'पिंक डॉल' बनीं आलिया भट्ट, बेटी को गोद में लिए आईं नजर, PHOTOS
ननद की शादी, भाभी दीपिका ने पहनी इतनी महंगी साड़ी, टकटकी लगा देखते रहे मेहमान
'दुनिया की सबसे खूबसूरत..' ऐश्वर्या को चमचमाते गाउन में देख फैंस फिदा, लगीं ग्लैमरस-रॉयल