By: Pragya Kashyap
हरनाज संधू ने पहना लियोपर्ड प्रिंट टॉप, नाखूनों पर ठहर गईं फैन्स की निगाहें
पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू काफी ग्लैमरस हैं.
PC:Instagram
वो आए दिन अपने लुक्स से फैन्स का दिल जीतती रहती हैं.
PC:Instagram
हरनाज को आए दिन अपने बढ़े हुए वजन को लेकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है.
PC:Instagram
इसके बावजूद वो अपने ग्लैमरस अंदाज में कमी आने नहीं देती हैं.
PC:Instagram
वो अपने लुक्स और स्टाइल से बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती हैं.
PC:Instagram
हरनाज ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वो लियोपर्ड प्रिंट वाला टॉप पहने दिख रही हैं.
PC:Instagram
हरनाज ने इस टॉप के साथ ब्लू कलर की जींस पहनी है और बालों को खुला छोड़ा है.
PC:Instagram
उन्होंने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है और आंखों पर बोल्ड मेकअप किया है.
PC:Instagram
इन सब में सबसे ज्यादा ध्यान जिस चीज ने खींचा वो थे हरनाज के हाथ क्योंकि उन्होंने अपने नाखूनों पर यूनीक नेल आर्ट कर रखा था.
PC:Instagram
ये भी देखें
दोस्त की शादी में मौनी रॉय का दिखा हॉट लुक, पति सूरज भी नहीं हटा पाएं नजर; PHOTOS
राधिका अंबानी का Winter लुक, चेक प्रिंट ड्रेस और डायमंड ईयररिंग्स में लगीं बेहद खूबसूरत
ग्लैमर छोड़, आम लड़कियों की तरह शॉल ओढ़े दिखीं राधिका अंबानी, नो-मेकअप लुक वायरल
56 की उम्र में 30 साल की बेटी पर भारी पड़ीं ये एक्ट्रेस, फ्लोरल ड्रेस में दिखाईं अदाएं