दीवाली पार्टी पर नीता अंबानी का जलवा, बनारसी बैंगनी साड़ी में दिखाएं नवाबी ठाठ 

Photo: ambani update screengram

कोई भी तीज-त्योहार हो अंबानी फैमिली उसे जोरदार तरीके से सेलिब्रेट करती है. हाल ही में नीता और मुकेश अंबानी पूरे परिवार समेत दीवाली पार्टी में शामिल हुए.

Photo: Instagram screengram

इसमें छोटी बहू राधिका से लेकर उनके बेटे आकाश अंबानी भी नजर आए.

Photo: Instagram screengram

इस पार्टी में हर किसी ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने हुए थे. लेकिन हर किसी की नजरें नीता अंबानी पर ठहर गईं.

Photo: ambani update Instagram screengram

इस मौके पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी वहां मौजूद लोगों को दीवाली पर विश करते हुए नजर आए. 

Photo: ambani update Instagram screengram

मुकेश अंबानी ने पार्टी में नीला रंग का कुर्ता सेट पहना हुआ था और उनकी पत्नी नीता ने बैंगनी रंग की सुंदर साड़ी पहनी थी.

Photo: ambani update Instagram screengram

नीता की इस साड़ी पर खूबसूरत गोल्डन वर्क था जिसके साथ उन्होंने मोतियों की जूलरी पहनी थी. उन्होंने गले में रानी हार और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे.

Photo: ambani update Instagram screengram

उन्होंने गहरे रंग की लिपस्टिक और माथे पर बैंगनी बिंदी लगाई हुई थी. उन्होंने बालों में जूड़ा बांधा हुआ था जिस पर लाल गजरा था.

Photo: ambani update Instagram screengram

इस पार्टी की मुकेश और उनकी पत्नी नीता की एक छोटी सी क्लिप भी सामने आई जिसमें नीता अंबानी एक बच्चे को हैप्पी दिवाली कहकर बधाई देती हैं. जिस पर बच्चा भी उसी तरह जवाब देता है. 

Photo: ambani update Instagram screengram

इसके बाद मुकेश अंबानी उस बच्चे के पास जाते हैं और प्यार से कहते हैं, 'आओ, आओ बेटा, तुम्हें दिवाली की शुभकामनाएं.' इस पर नीता अंबानी खिलखिलाकर हंसने लगती हैं.

Photo: ambani update Instagram screengram