दिवाली पार्टी में पहनें राधिका मर्चेंट जैसी ड्रेसेज, नजर नहीं हटा पाएंगे लोग

15 Oct 2025

Photo: Instagram@manishmalhotra05/radhikamerchant 

राधिका मर्चेंट अक्सर ही अपने लुक्स और स्टाइल से फैंस का दिल जीत लेती हैं और आप चाहें तो उनके कुछ लुक्स से इंस्पीरेशन लेकर अपनी दिवाली पार्टी को शानदार बना सकती हैं.

Photo: Instagram@manishmalhotra05

राधिका मर्चेंट की ये ओम्ब्रे मेटैलिक साड़ी भी बेहद खूबसूरत है और ये दिवाली की चमक के बीच आपको भी हाईलाइट करने का काम करेगी. इसलिए आप इस तरह की साड़ी को इस साल दिवाली पार्टी में ट्राई कर सकती हैं.

Photo: Instagram@manishmalhotra05

राधिका ने डोल्से एंड गब्बाना के अल्टा मोडा सारदेग्ना 2024 कलेक्शन का रोज गोल्ड गाउन पहना है, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. अनामिका खन्ना के डिजाइन जैसे गाउन को पहनकर आप भी दिवाली में चार चांद लगा सकती हैं.

Photo: Instagram@weddingsonline.india

राधिका अंबानी ने विविएन वेस्टवुड की आइकॉनिक 1990 ऑटम/विंटर पोर्ट्रेट कलेक्शन का आर्काइव कॉर्सेट और स्कार्फ पहना, जिसे उन्होंने कस्टम चंदेरी साड़ी और शाची फाइन जूलरी को खूबसूरती के साथ स्टाइल किया.

Instagram/@rheakapoor

राधिका अंबानी ने मिजवान चिकनकारी सेट पहना है. इसके ब्लाउज को मोतियों से सजाया हुआ है और ड्रेप वाला लहंगा है. ये आउटफिट दिवाली पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट रहने वाला है.

Photo: Instagram@manishmalhotra05

राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा वर्ल्ड का खूबसूरत आइवरी बेस लहंगा पहना है, जिसमें सुनहरी कढ़ाई की गई है. इसे 25,000 से अधिक स्वारोवस्की और नाजुक 3D फूलों से सजाया गया है. इस लहंगे को पहन आप अपनी दिवाली को खास बनाएं.

Photo: Instagram@manishmalhotra05

दिवाली पार्टी के लिए राधिका मर्चेट का ये साड़ी लुक भी काफी शानदार है, जिसमें उन्होंने मनीष मल्होत्रा वर्ल्ड की चेमनेल साड़ी पहनी है.

Photo: Instagram@manishmalhotra05

रेड कलर के इस गाउन में राधिका बहुत सुंदर लग रही हैं और आप भी इस तरह का गाउन पहन अपने ऑफिस की दिवाली पार्टी में बिजलियां गिरा सकती हैं. राधिका की तरह ही आप खुले बाल और गले में एक सिंपल नेकलेस पहन कर इसे स्टाइल कर सकती हैं.

Photo: Instagram/@makeupbymausam

राधिका ने हाल ही में दिवाली पार्टी में आइवरी साड़ी पहनी थी, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. इस तरह की ऑफ व्हाइट साड़ी को आप भी ऑफिस दिवाली पार्टी में पहन कर टशन दिखा सकती हैं.

Photo: Instagram@manishmalhotra05