इस दिवाली पहनें अंबानी लेडीज जैसे आउटफिट्स! चमक और स्टाइल देख सब करेंगे तारीफ

18 Oct 2025

Photo: Instagram/@swadesh_online

दिवाली के 5 दिवसीय त्योहार 18 अक्टूबर (धनतेरस) से शुरू होने जा रहे हैं. इन दिनों भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके साथ ही लोग नए-नए कपड़े भी पहनते हैं.

Photo: AI Generated

अगर आप इस दिवाली पर कुछ खास और शाही आउटफिट आइडियाज ढूंढ रहे हैं, तो अंबानी परिवार की लेडीज से बेहतर इंस्पिरेशन आपको कोई नहीं दे सकता है.

 Photo: Instagram/@mickeycontractor

नीता अंबानी, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता अपने स्टाइलिश और खूबसूरत फेस्टिव लुक्स से ट्रेडिशनल लुक को नए अंदाज में पेश करती हैं.

Photo: Instagram/@Rheakapoor

अंबानी लेडीज का हर एक का स्टाइल ट्रेडिशनल आउटफिट्स में मॉडर्न टच लेकर आता है, जो दिवाली के मौसम में हमारे वार्डरोब के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकते हैं. 

Photo: Instagram/@nirikshapoojary_

चलिए देखते हैं नीता अंबानी, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट और श्लोका के मेहता कुछ शानदार लुक्स, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप दिवाली पर आउटफिट पहन सकती हैं.

Photo: Instagram/@ManishMalhotra05

नीता अंबानी: अगर आप ट्रेडिशन के साथ स्टाइल ढूंढ रही हैं, तो नीता अंबानी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. उन्होंने शानदार मदुरै कॉटन की गुलाबी घरचोला साड़ी पहनी है, जिसे कारीगर श्री राजश्रंदर ने 10 महीनों में हाथ से बुना था.

Photo: Instagram/@swadesh_online

साड़ी के साथ नीता ने फिरोजी सिल्क ब्लाउज पहना, जिस पर सोने की कढ़ाई की गई है. इसे उन्होंने क्लासिक सीधा पल्लू स्टाइल में पहना है.

Photo: Instagram/@swadesh_online

राधिका मर्चेंट: राधिका मर्चेंट का ये बहुत ही रॉयल है. उन्होंने इसमें कॉपर और गोल्ड सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी है, जिस पर फूलों की कढ़ाई की गई है. ये साड़ी त्योहार के माहौल में चार-चांद लगा सकती है.

Photo: Instagram/@makeupbymausam

राधिका ने इसे पन्ने से जड़ा चोकर और मैचिंग कड़ों के साथ पहना, जिससे उनका लुक और ज्यादा खूबसूरत बना.

Photo: Instagram/@makeupbymausam

ईशा अंबानी:  ईशा अंबानी का ये सिल्वर सीक्वेंस लहंगा लुक दिवाली के झिलमिलाते त्योहार में चार-चांद लगा सकता है. इस लहंगे पर रंग-बिरंगे फूलों की कढ़ाई की गई है. ये उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो त्योहार पर कुछ स्टाइलिश पहनना पसंद करते हैं.

Photo: Instagram/@stylebyami

ईशा की तरह ही आप भी इस तरह के लहंगे पर पर्ल इययरिंग्स और खुले बाल करके कंप्लीट कर सकते हैं. ये ना सिर्फ ट्रेडिशनल है बल्कि मॉडर्न टच भी दे रहा है.

Photo: Instagram/@stylebyami

श्लोका मेहता: श्लोका मेहता का ये लुक साबित करता है कि वाइट कलर भी त्योहारों में स्टाइलिश लग सकता है. उनके ऑफ-वाइट लहंगा सेट में कढ़ाई वाली ए-लाइन स्कर्ट और पंखों से सजा ब्लाउज है, जो लुक को स्टाइलिश बनाता है.

Photo: Instagram/@@nirikshapoojary_