इंद्रेश–शिप्रा के वैदिक विवाह में पति के साथ पहुंचीं देवी चित्रलेखा, दिखा दोनों का रॉयल लुक

11 Dec 2025

Credit: Instagram/devichitralekha

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी 5 दिसंबर को हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में हुई थी. 

Credit: Instagram/devichitralekha

दोनों के वैदिक विवाह में काफी साधु संत और कथावाचक भी पहुंचे. उनके मेहमानों की लिस्ट में कथावाचक देवी चित्रलेखा और उनके पति भी थे.

Credit: Instagram/devichitralekha

देवी चित्रलेखा के पति का नाम माधव तिवारी है जो उनके साथ इंद्रेश महाराज की शादी में पहुंचे थे.

Credit: Instagram/devichitralekha

देवी चित्रलेखा के पति माधव तिवारी ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर की हैं जिसमें दोनों का शाही लुक उभरकर आया है.

Credit: Instagram/devichitralekha

रात की जगमगाती रोशनी में यह कपल पारंपरिक भारतीय आउटफिट में नजर आया. 

Credit: Instagram/devichitralekha

देवी चित्रलेखा ने ऑफ-व्हाइट और गोल्डिश लहंगा पहना था जिसने उनकी शालीनता और सादगी को उभारा था. 

Credit: Instagram/devichitralekha

खास बात है रस्ट-रेड सिल्क दुपट्टा, जिसकी शाइन मंदिरनुमा बैकड्रॉप की लाइटिंग में काफी अच्छा लग रहा था.

Credit: Instagram/devichitralekha

मुस्कान, एलीगेंट एटीट्यूड और बिना अधिक जूलरे के वो हाई-फैशन वाइब दे रही थीं.

Credit: Instagram/devichitralekha

दूसरी ओर माधव तिवारी ने लाल रंग का अचकन-स्टाइल कुर्ता पहना था जिस पर बारीक सिल्वर बॉर्डर वर्क हो रखा था. कुर्ते के साथ उन्होंने सफेद रंग की धोती का कॉम्बिनेशन पेयर किया था जिसने उन्हें रॉयल लुक दिया था.

Credit: Instagram/devichitralekha