04 Dec 2025
Photo: Instagram/@Orry(Screengrab)
दीपिका पादुकोण हर इवेंट में अपने फैशनेबल अंदाज से जान डाल देती हैं. ये बात ना केवल बॉलीवुड और हॉलीवुड इवेंट्स पर सटीक बैठती है, बल्कि उनके ससुराल के फंक्शंस के लिए भी फिट है.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
ये हम नहीं बल्कि रणवीर सिंह की कजिन बहन की शादी से वायरल होती दीपिका की तस्वीरें साबित कर रही हैं. ससुराल में हुई शादी में दीपिका का रॉयल अंदाज एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है.
Photo: Instagram/@Orry(Screengrab)
शादी में ना केवल दीपिका ने साड़ी पहन अपने देसी लुक से सबका दिल जीता, बल्कि पति रणवीर के साथ ट्विनिंग करके भी खूब लाइमलाइट बटोरी.
Photo: Instagram/@Orry(Screengrab)
वायरल हो रहे वीडियो में स्टार कपल की केमिस्ट्री तो कमाल है ही, लेकिन दीपिका का ट्रेडिशनल लुक तो वाकई शोस्टॉपर साबित हुआ. जैसे ही वे शादी में पहुंचे, हर किसी की नजरें उनके खूबसूरत साड़ी लुक पर टिक गईं.
Photo: Instagram/@Orry(Screengrab)
दीपिका ने अपनी ननद की शादी में @toraniofficial की ‘रंगीली अंगिरा साड़ी’ पहनी थी. क्रश्ड सिल्क फैब्रिक से बनी इस साड़ी पर मल्टीकलर वर्क था. ये साड़ी शादी के माहौल के लिए बिल्कुल परफेक्ट थी.
Photo: Instagram/@toraniofficial
साड़ी को और खूबसूरत बनाने के लिए इस पर शानदार बॉर्डर भी दिया गया था, जो इसमें लग्जरी टच जोड़ रहा था.
Photo: Instagram/@Orry(Screengrab)
एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ इसी ब्रांड का ‘रंगीली अंगिरा ब्लाउज’ पहना था, जिसकी कीमत 40,500 रुपये है. इस फुल स्लीव्स ब्लाउज की स्वीटहार्ट नेकलाइन और बैकलेस डोरी डिजाइन उनके ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर जोड़ने का काम कर रहा था.
Photo: Instagram/@Orry(Screengrab)
दीपिका ने अपनी साड़ी को उल्टा ओपन पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया था, जो उनके ग्रेसफुल स्टाइल को और उभार रहा था. सिंपल मेकअप, स्लीक बन, पर्ल-गोल्ड चोकर और लटकन वाले इयररिंग्स के साथ दीपिका का यह लुक बेहद रॉयल और एलिगेंट नजर आया.
Photo: Instagram/@Orry(Screengrab)
रणवीर सिंह लाल कुर्ते में दीपिका के साथ ट्विनिंग करते दिखे और हमेशा की तरह सुपर स्टाइलिश लगे. दोनों ने शादी में 'ओरी' पोज भी रीक्रिएट किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@Orry