मुंबई की चिलचिलाती गर्मी में स्वैटर और जैकेट में दिखीं दीपिका पादुकोण, फैन्स का चकराया दिमाग
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक्टिंग के साथ ही अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए भी मशहूर हैं.
PC: Varinder chawla Instagram
वो अक्सर अपनी फैशन च्वॉइसेस के लिए फैन्स से तारीफें बंटोरती रहती हैं.
PC: Varinder chawla Instagram
लेकिन हाल ही में दीपिका को मुंबई में एक ऐसे आउटफिट में स्पॉट किया गया जिसे देख उनके फैन्स भी कनफ्यूज हो गए.
PC: Instagram
दीपिका का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो एयरपोर्ट से बाहर आती दिखीं. इस दौरान उन्होंने स्वैटर और जैकेट पहन रखी थी.
PC: Instagram
दीपिका ने हल्के नीले रंग की डेनिम जींस के साथ क्रीम कलर का एक हाईनेक स्वैटर और रेड कलर की स्लीवलेस जैकेट पहनी थी.
PC: Instagram
उन्होंने लुई वुइटन लोगो ब्रैंड का एक शोल्डर बैग भी कैरी किया था.
PC: Instagram
सफेद स्नीकर्स और टिंटेड ब्लैक सनग्लासेस में उनका एयरपोर्ट लुक काफी शानदार लग रहा था.
PC: Instagram
लेकिन मुंबई की गर्मी में दीपिका को सर्दी के कपड़ों में देख फैंस कन्फ्यूज हो गए.
PC: Instagram
एक यूजर ने लिखा, 'इतनी गर्मी में जैकेट'
PC: Instagram
ये भी देखें
जब अनंत अंबानी ने पहना पन्ने से बना सबसे बड़ा ब्रोच, मां नीता को ऐसे दी थी टक्कर
ननद की शादी, भाभी दीपिका ने पहनी इतनी महंगी साड़ी, टकटकी लगा देखते रहे मेहमान
'दुनिया की सबसे खूबसूरत..' ऐश्वर्या को चमचमाते गाउन में देख फैंस फिदा, लगीं ग्लैमरस-रॉयल
जब INDIAN डिजाइनर्स के आउटफिट्स में सजीं 'पाकिस्तान की आलिया', PHOTOS