दीपिका-रणवीर ने दिखाया बेटी का चेहरा, मां संग की ट्विनिंग, लाल सूट में मम्मी जैसी लगी दुआ

22 Oct 2025

Photo: Instagram/@deepikapadukone

बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जिस दिन से दुआ के माता पिता बने थे, उसी दिन से फैंस उनकी बेटी की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

दीपिका और रणवीर ने अपने फैंस की दिली इच्छा को पूरा करने के लिए दिवाली का मौका चुना और बेबी दुआ के साथ खूबसूरत फोटोज शेयर कीं.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नन्ही राजकुमारी दुआ को गोद में लेकर कुछ प्यारी फोटोज शेयर कीं, जिनमें तीनों को एथनिक आउटफिट्स में देखा जा रहा है.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

खास बात ये है कि नन्ही दुआ अपनी मम्मा दीपिका के साथ ट्विनिंग करती नजर आई. दोनों ने लाल रंग का सूट पहना हुआ था.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

दीपिका ने दिवाली के मौके पर बेटी दुआ को पूरी दुनिया से मिलवाने के लिए मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का कस्टमाइज्ड कुर्ता सेट चुना.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

लाल रंग के इस कुर्ता सेट में गोल गले का अनारकली कुर्ता था, जिसमें क्वाटर स्लीव्स थीं. यूं तो कुर्ता प्लेन था, लेकिन इसकी स्लीव्स और गले पर फूल पत्तियों वाली गोल्डन कढ़ाई की गई थी.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

गोल्डन कढ़ाई दीपिका के सूट को शाही बनाने का काम कर रही थी. एक्ट्रेस ने इसे मैचिंग चूड़ीदार पजामी और हैविली एंब्रॉयडेड दुपट्टे के साथ पेयर किया.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दीपिका ने कानों में बड़े बड़े झुमके और हाथों में कड़े पहने हुए थे. उन्होंने बालों को जूड़े में बांधकर गजरा लगाया हुआ था.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

दुआ की बात करें तो उसने भी मम्मा दीपिका जैसा हुबहू कुर्ता पहना हुआ था. हालांकि, उसके कुर्ते को अंगरखा स्टाइल में डिजाइन किया गया था.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

बेबी दुआ ने कुर्ते के नीचे लाल रंग की चूड़ीदार पजामी के बजाय धोती वाली सलवार पहनी हुई थी. दीपिका ने उसके बालों को दो पोनी बनाकर स्टाइल किया था.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

जहां मम्मी बेटी की ये जोड़ी लाल में कमाल कर रही थी, वहीं रणवीर सिंह को वाइट कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट पहने रॉयल लुक फ्लॉन्ट करते देखा गया.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

दुआ की रणवीर और दीपिका के साथ ये तस्वीरें बहुत ही खूबसूरत  हैं और इंटरनेट पर छा गई हैं.

Photo: Instagram/@deepikapadukone