04 Dec 2025
Photo: Instagram/@Orry(Screem=ngrab)
दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने रॉयल और ग्रेसफुल स्टाइल से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रणवीर सिंह की कजिन बहन की शादी में एक्ट्रेस देसी अंदाज में पहुंचीं.
Photo: Instagram/@Orry(Screem=ngrab)
अपनी ननद की शादी में दीपिका का ट्रेडिशनल लुक इतना खूबसूरत था कि जैसे ही उनका वीडियो वायरल हुआ, लोगों की नजरें उनके साड़ी लुक से हट ही नहीं पाईं. दीपिका की साड़ी जितनी सुंदर थी उतनी ही महंगी भी है. इसकी कीमत सबके होश उड़ा रही है.
Photo: Instagram/@Orry
शादी में दीपिका ने @toraniofficial की खूबसूरत ‘रंगीली अंगिरा साड़ी’ पहनी थी. क्रश्ड सिल्क से बनी इस साड़ी पर मल्टीकलर वर्क किया गया था, जो बेहद खूबसूरत था.
Photo: Instagram/@Orry(Screem=ngrab)
साड़ी पर दिया गया शानदार बॉर्डर इसे और भी रॉयल लुक दे रहा था. शादी जैसे माहौल में ये साड़ी एकदम फिट बैठ रही थी.
Photo: Instagram/@toraniofficial
दीपिका ने इस साड़ी के साथ @toraniofficial ब्रांड का ही फुल स्लीव्स वाला ‘रंगीली अंगिरा ब्लाउज’ पहना था. स्वीटहार्ट नेकलाइन और बैकलेस डोरी डिजाइन वाला ये ब्लाउज उनके ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न और ग्लैम टच जोड़ रहा था.
Photo: Instagram/@Orry(Screem=ngrab)
एक्ट्रेस ने इस साड़ी को उल्टा ओपन पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया था, जो उनके पूरे अंदाज को और ग्रेसफुल बना रहा था.
Photo: Instagram/@Orry(Screem=ngrab)
इस रॉयल लुक की कीमत की बात करें, तो दीपिका की रंगीली अंगिरा साड़ी की कीमत 2,15,000 रुपये और ब्लाउज की कीमत 40,500 रुपये है.
Photo: Instagram/@Orry(Screem=ngrab)
उनके इस पूरे लुक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, दीपिका स्टाइल गेम हमेशा टॉप पर रखती हैं.
Photo: Instagram/@Orry(Screem=ngrab)
सिंपल मेकअप, स्लीक बन, पर्ल-गोल्ड चोकर और खूबसूरत इयररिंग्स के साथ दीपिका का ये लुक इतना रॉयल दिखा कि फैन्स उन्हें बस देखते ही रह गए. वहीं रणवीर सिंह लाल कुर्ते में दीपिका के साथ ट्विनिंग करते नजर आए.
Photo: Instagram/@Orry(Screem=ngrab)