साड़ी पर गजरा, बिंदी और पिंक कोट…दीपिका का छाया देसी-मॉडर्न लुक, रणवीर संग की मस्ती, VIDEO

18 Nov 2025

Photo: Instagram/@iampratibhasingh

जब भी स्टाइल और एलिगेंस की बात आती है तो दीपिका पादुकोण हमेशा आगे रहती हैं. एक्ट्रेस के हर लुक कमाल होता है. हाल ही में गुजरात में हुए एक खास म्यूजिकल इवेंट में दीपिका ने ऐसा लुक कैरी किया कि सबकी नजर उन पर टिक गई.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

ठंडी शाम में उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ी के साथ एक बड़ा सा पिंक कोट पहनकर सबको चौंका दिया. उनके इस आरामदायक लेकिन स्टाइलिश लुक ने ये साबित कर दिया कि इंडियन आउटफिट्स के साथ भी मॉडर्न टच दिया जा सकता है.

Photo: Instagram/@iampratibhasingh

दीपिका ने एक ढीला-ढाला पिंक चेक वाला कोट पहना था, जो देखने में जितना सुंदर था उतना ही रिलैक्सिंग भी था. इसके नीचे उन्होंने मैचिंग पिंक साड़ी पहन रखी थी.

Photo: Instagram/@iampratibhasingh

दोनों चीजों का एक जैसा कलर उनके पूरे लुक को बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट बना रहा था. साड़ी के साथ कोट पहनने का ये आइडिया बिल्कुल अलग था और यही वजह है कि लोगों को ये बहुत पसंद आ रहा है.

Photo: Instagram/@iampratibhasingh

कपड़ों में भले मॉडर्न ट्विस्ट था, लेकिन दीपिका ने अपना मेकअप और हेयरस्टाइल पूरी तरह देसी रखा. उनका चेहरा ग्लो कर रहा था, आंखों में गहरा काजल था और होंठ पर पिंक लिपस्टिक लगी हुई थी.

Photo: Instagram/@iampratibhasingh

हेयरस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने बालों को मिडिल पेस्टिंग करके बन बनाया और उसमें गजरा लगाया, जिससे पूरे लुक में ट्रेडिशनल खूबसूरती झलक रही थी.

Photo: Instagram/@iampratibhasingh

दीपिका ने माथे पर छोटी सी बिंदी लगाकर अपने देसी स्टाइल को पूरा किया. दीपिका के साथ उनके पति रणवीर सिंह भी मौजूद थे.

Photo: Instagram/@iampratibhasingh

रणवीर ने वाइट कलर का बंदगला सूट पहना था, जिसमें वे काफी स्मार्ट लग रहे थे. अपने अंदाज को थोड़ा मजेदार बनाने के लिए उन्होंने रंग-बिरंगे सनग्लासेज भी पहने. 

Photo: Instagram/@iampratibhasingh

दोनों ने साथ में कैमरों के लिए पोज दिए और काफी प्यारे मोमेंट्स शेयर किए.

Photo: Instagram/@iampratibhasingh