04 Sep 2025
Photo: Instagram/@deepikapadukone
दीपिका पादुकोण ने हमेशा अपने स्टाइल और फैशन से भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है. कान्स से लेकर बड़े-बड़े रेड कार्पेट तक उनकी मौजूदगी खास रही है.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
कान्स और मेट गाला जैसे इवेंट्स में अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका अब पेरिस में लुई विटॉन प्राइज 2025 में जूरी बनकर पहुंची हैं.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय हैं. जितना फैंस उनकी इस उपलब्धि से खुश हैं उतना ही उनके स्टाइलिश अंदाज से प्रभावित हैं. इवेंट में उन्होंने अपने लुक से ग्लैमर का तड़का लगाया और सभी का दिल जीत लिया.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
39 साल की दीपिका ने लुई विटॉन के आउटफिट में बेहद स्टाइलिश अंदाज में इवेंट में एंट्री की. उनका लुक रॉयल होने के साथ-साथ बहुत मॉडर्न भी था.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
उन्होंने अपनी ग्लैमरस मौजूदगी के लिए लुई विटॉन की गोल्डन और ब्राउन कलर की बड़ी एब्सट्रैक्ट प्रिंट वाली सिल्क की ढीली-ढाली शर्ट पहनी थी, जिसमें डीप कॉलर नेकलाइन थी.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
इस रिलैक्स्ड शर्ट को दीपिका ने गोल्डन मिनी स्कर्ट के साथ टीम किया था, जिसमें लंबे-लंबे फ्रिंज लगे थे. फ्रिंज उनके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस और अट्रैक्टिव बना रहे थे.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
अपने लुक को और खास बनाने के लिए दीपिका ने गोल्डन स्टड इयररिंग्स, स्टाइलिश हील्स और एक क्लासिक लुई विटॉन हैंडबैग कैरी किया.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
उनका मेकअप भी परफेक्ट था, जो उनके लुक को निखरा रहा था. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने एक पॉलिश्ड बन में स्टाइल किया, जिससे उनका लुक पेरिस की एलिगेंस और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट लग रहा था.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
बेटी दुआ के जन्म के बाद दीपिका का यह ग्लैमरस अवतार फैंस को न्यू मम्मा की फिटनेस और लुक्स की तारीफ कर रहा है.
Photo: Instagram/@deepikapadukone