बेटी के जन्म के बाद फिट हुईं दीपिका पादुकोण! बेज कुर्ता सेट में छाईं 'दुआ की मम्मा' 

01 May 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर 2024 को बेटी को जन्म दिया था. 

Credit: Instagram/@deepikapadukone

दुआ को जन्म देने के बाद दीपिका का वजन बढ़ा था, जो एक आम बात है. लेकिन उनकी लेटेस्ट फोटो इस बात की गवाही दे रही है कि उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है. 

Credit: Instagram/@deepikapadukone

दीपिका ने एक इवेंट में शिरकत करने के लिए देसी लुक अपनाया और उसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इनमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं.

Credit: Instagram/@deepikapadukone

एक्ट्रेस ने मसाबा गुप्ता के कलेक्शन से ऑल-बेज कुर्ता सेट चुना, जिसमें उनकी नेचुरल ब्यूटी निखरकर सामने आ रही है. 

Credit: Instagram/@deepikapadukone

फुल स्लीव्स और गोल गले के इस कुर्ते की नेकलाइन के किनारे को जरी के सॉफ्ट काम से सजाया गया था. 

Credit: Instagram/@deepikapadukone

कुर्ते के फ्रंट और स्लीव्स पर बेज कलर के धागे से ही फूलों की कढ़ाई की गई थी, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रही थी.

Credit: Instagram/@deepikapadukone

दीपिका ने इस शॉर्ट कुर्ते को स्ट्रेट-फिट पैंट के साथ पेयर किया था. इसके साथ उन्होंने कट-आउट फ्लोरल ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया. 

Credit: Instagram/@deepikapadukone

एक्ट्रेस ने अपने इस शानदार कुर्ता सेट को बड़े-बड़े इयररिंग्स के साथ पेयर, जो कुंदन से सजे थे. 

Credit: Instagram/@deepikapadukone

मेकअप की बात करें तो दीपिका ने इस लुक के साथ न्यूड मेकअप अपनाया और मेसी बन बनाकर अपने बालों को बांधा.  

Credit: Instagram/@deepikapadukone

Read Next