15 Dec 2025
Photo: Instagram/@deepikapadukone
दीपिका पादुकोण छुट्टियों के सीजन का स्टाइल के साथ स्वागत करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
यूं तो दीपिका हर लुक में कमाल लगती हैं, लेकिन इन तस्वीरों में उनका ऑल-वाइट आउटफिट लुक सबका दिल जीत रहा है. एक्ट्रेस का ये लुक बहुत ही स्टाइलिश था.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
दीपिका ने तस्वीरों में @ekaco ब्रांड की टीक मिडी ड्रेस पहनी हुआ है. इस ड्रेस की एडजस्टेबल स्ट्रैप और फ्लैटरिंग V-नेकलाइन एक्ट्रेस को शानदार लुक दे रही है.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
इस ड्रेस में कई लेयर्स हैं जो गेदर की हुई हैं और रफल वाली कढ़ाई का काम किया गया है. ये ड्रेस 100% कॉटन और सिल्क फैब्रिक के मिक्स से बनी है.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
दीपिका की ड्रेस को हैंडब्लॉक प्रिंट के साथ रंग-बिरंगे फूलों की कढ़ाई से बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
इस ड्रेस की कढ़ाई बहुत ही ध्यान से हाथ से काटकर ड्रेस में लगाई गई है, जिससे ये बहुत ही खूबसूरत और पॉलिश लुक देती है. ड्रेस के निचले हिस्से को हल्की रंग की स्कैलप्ड कढ़ाई से सजाया गया है.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
अगर आपको दीपिका की ये ड्रेस पसंद है और इसकी कीमत जानना चाहते हैं, तो बता दें कि ये आइवरी मिनी ड्रेस 30,000 रुपये की है.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
दीपिका ने अपने लुक को एक सफेद ओपन-बटन वाली फुल स्लीव्स जैकेट के साथ कंप्लीट किया और इसे बेज कलर के स्नीकर के साथ पेयर किया.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
एक्ट्रेस के ये स्नीकर्स @louisvuitton हैं और इनकी कीमत ड्रेस से कहीं ज्यादा है. जी हां, दीपिका के ये स्नीकर्स उनके आउटफिट से बहुत महंगे हैं. इनकी कीमत 96,000 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
दीपिका ने अपने फंकी लुक को नेचुरल मेकअप और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया.
Photo: Instagram/@deepikapadukone