फ्लोरल कुर्ता...3 लाख का बैग, प्रेग्नेंसी में भी दीपिका  का फैशन देख ठहर गई थी नजरें

08 Dec 2025

By: Aajtak.in

बेहतरीन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जब प्रेग्नेंट थीं, तब भी लोगों को फैशन गोल्स देने में पीछे नहीं थीं.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

प्रेग्नेंसी पीरियड में भी दीपिका का ऐसा फैशनेबल अंदाज नजर आ रहा था कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था.

Photo: Instagram/@deepikapadukone

दीपिका का मैटरनिटी फैशन कई महिलाओं के लिए इंसपिरेशन साबित हुआ था और उन्होंने अपनी एक आउटिंग में फिर एक बार फैशन गोल्स सर्व किए.

Photo: Instagram/@yogenshah_s

डिनर डेट एंजॉय करने निकली दीपिका को सब्यसाची के लूज फ्लोरल कुर्ते में स्पॉट किया गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Photo: Instagram/@yogenshah_s

फुल स्लीव्स और फ्रंट बटन स्टाइल वाले इस ग्रीन कुर्ते पर लैवेंडर, पिंक और पीच कलर के बड़े-बड़े फूलों का प्रिंट था, जो उनके मैटरनिटी फैशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहा था.   

Photo: Instagram/@yogenshah_s

कुर्ते को दीपिका ने ढीली-ढाली वाइट पैंट के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए Louis Vuitton का शोल्डर बैग कैरी किया था.

Photo: Instagram/@yogenshah_s

इस छोटे से बैग की कीमत 3,25,000 रुपये बताई जा रही है. दीपिका का यह इतना महंगा बैग 25 cm लंबा 17 cm ऊंचा और 10.5 cm चौड़ा है.

Photo: Instagram/@yogenshah_s

इस डिनर डेट पर दीपिका मिनिमल जूलरी और मेकअप में नजर आईं. गोल्ड हूप ईयरिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर की टैन बैलेरीना सैंडल्स कैरी की थी.

Photo: Instagram/@yogenshah_s

उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था. एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी ग्लो उनके रूप में चार चांद लगा रहा था.

Photo: Instagram/@yogenshah_s