05 Jan 2026
Photo: Instagram/@rushabhsalvi/devanshmarkan
आज यानी 5 जनवरी 2026 को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 40 साल की हो गई हैं. इस मौके पर उनके एक नए लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram/@rushabhsalvi/devanshmarkan
ये तस्वीरें 'A Day of Gratitude with Deepika Padukone' नामक एक खास इवेंट में शिरकत की, जिसमें उनका कूल लुक नजर आया. ये लुक ना केवल बेहद क्लासी और सिंपल है, बल्कि बहुत सस्ता भी है.
Photo: Instagram/@rushabhsalvi/devanshmarkan
दीपिका ने इवेंट के लिए जो लुक चुना, वो एकदम क्लासी और कंफर्टेबल था. उन्होंने बर्गंडी शेड का मोनोक्रोम आउटफिट पहना, जो सर्दियों के मौसम के साथ-साथ उनकी पर्सनैलिटी पर भी खूब जचा.
Photo: Instagram/@rushabhsalvi/devanshmarkan
दीपिका ने H&M का ओवरसाइज्ड मोहेयर-ब्लेंड जंपर (Mohair-Blend Jumper) पहना था, जो देखने में जितना स्टाइलिश था, उतना ही आरामदायक भी.
Photo: Instagram/@rushabhsalvi/devanshmarkan
इसके सॉफ्ट और फजी टेक्सचर ने पूरे लुक को विंटर-फ्रेंडली बना दिया. ढीली फिटिंग के बावजूद ये जंपर दीपिका पर बेहद ग्रेसफुल लग रहा था और उनकी नेचुरल खूबसूरती को और उभार रहा था. ये महज 4,499 रुपये का है.
Photo: Instagram/@rushabhsalvi/devanshmarkan
इस जंपर के साथ दीपिका ने H&M का बर्गंडी स्ट्रेट ट्राउजर कैरी किया. इसका स्ट्रेट फिट उनके लुक को बैलेंस कर रहा था. ऊपर से लूज और नीचे से स्ट्रक्चर्ड ये कॉम्बिनेशन उनके आउटफिट को स्मार्ट बना रहा था.
Photo: Instagram/@rushabhsalvi/devanshmarkan
इस ट्राउजर की कीमत 1,699 रुपये बताई जा रही है. ऐसे में अगर आपको एक्ट्रेस का आउटफिट बहुत पसंद आया और खरीदना चाहते हैं तो कुल मिलाकर ये आपको 6,198 रुपये खर्च करने होंगे.
Photo: H&M
अपने सिंपल आउटफिट को दीपिका ने Louis Vuitton की मोनोग्राम चेरि पंप हील्स के साथ कंप्लीट किया. इन हील्स ने उनके पूरे लुक में एक लग्जरी टच जोड़ दिया.
Photo: Instagram/@rushabhsalvi/devanshmarkan
दीपिका का मेकअप भी उनके आउटफिट की तरह ही सॉफ्ट और नेचुरल था. लाइट मेकअप और खुले बालों में दीपिका बेहद रिलैक्स और कॉन्फिडेंट नजर आईं.
Photo: Instagram/@rushabhsalvi/devanshmarkan