करवा चौथ पर इन 4 रंगों से रखें दूरी, बढ़ जाएगा सौभाग्य और खुशियां

08 Oct 2025

Photo: Instagram/@aliabhatt

भारतीय सुहागिन महिलाओं के सबसे बड़े त्योहार के रूप में पहचाने जाने वाला त्योहार करवा चौथ इस बार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

Photo: AI Generated

इस दिन के लिए महिलाओं में गजब का उत्साह है और वे त्योहार की तैयारियों में भी जुटी हुई हैं.

Photo: AI Generated

इस दिन सभी महिलाएं सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं. वे नए कपड़े और गहने पहनना चाहती हैं और नए-नए कपड़े और जूलरी पहनती हैं.

Photo: AI Generated

यूं तो हर रंग पहन कर आप करवा चौथ पर खूबसूरत लग सकती हैं, लेकिन कुछ रंग ऐसे होते हैं जिन्हें सुहागिन महिलाओं को नहीं पहनना चाहिए.

Photo: AI Generated

शॉपिंग पर जाने से पहले जरूर जान लें कि कौन से रंग करवा चौथ पर पहनना अशुभ माना जाता है. 

Photo: AI Generated

काला रंग किसी भी त्योहार पर पहनना अशुभ माना जाता है क्योंकि उससे नेगेटिव वाइब्स आती हैं. सुहागिनों को तो इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि वे काले रंग के कपड़े न पहनें. 

काला रंग 

Photo: Instagram/@aliaabhatt

यूं तो नीला रंग शाही लगता है, लेकिन धार्मिक ग्रंथों में इसे पूजा में पहनना निषेध बताया गया है.  ऐसे में करवा चौथ की शॉपिंग करते वक्त ध्यान रखें कि आप गलती से नीले रंग का कपड़ा ना खरीद लें.

नीला रंग 

Photo: Instagram/@aliaabhatt

सफेद रंग सुहागिनों को पहनने की मनाही होती है. बता दें, सफेद रंग विधवा औरतों को पहनाया जाता है. ऐसे में करवा चौथ जैसे शुभ त्योहार पर आप सफेद रंग से दूरी बनाकर रखें. 

सफेद रंग

Photo: Instagram/@aliaabhatt

भूरे रंग के आउटफिट लेने से भी आपको बचना चाहिए. दरअसल, भूरे रंग को दुख का प्रतीक माना जाता है और करवा चौथ खुशियों का त्योहार है. ऐसे में आप खास इस दिन के लिए भूरे रंग का आउटफिट लेने से बचें.

भूरा रंग

Photo: Instagram/@aliaabhatt