20 Nov 2025
Photo: Instagram
शादी-पार्टी का सीजन आते ही सभी के दिमाग में अपने कपड़ों से लेकर जूलरी तक को अपडेट करने का ख्याल आता है. शादी चाहे किसी की भी हो शॉपिंग सभी करते हैं.
Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair
कपड़ों डिसाइड होने के बाद लड़कियां जिस चीज को खरीदने में सबसे ज्यादा समय लगाती हैं, वो इयररिंग्स होते हैं. अगर आपके घर में भी किसी की शादी है और आप भी अब तक डिसाइड नहीं कर पाई हैं कि आपको किस तरह के इयररिंग्स खरीदने हैं तो ये खबर आपके लिए है.
Photo: Instagram/@mickeycontractor
इन दिनों चेन इयररिंग्स ट्रेंड में हैं. बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस से लेकर अंबानी परिवार की महिलाएं तक चेन इयररिंग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. तो इस साल शादी सीजन में आप चेन इयररिंग्स खरीद सकती हैं.
Photo: Instagram/@meghnadhall
अगर आप इंस्पिरेशन के लिए कुछ डिजाइन ढूंढ रही हैं तो नीता अंबानी से लेकर उनकी दोनों बहुओं श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट और बेटी ईशा अंबानी तक एक से बढ़कर एक डिजाइन के इयररिंग्स पहने दिख चुकी हैं.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
राधिका के स्टोन-पन्ना से सजे इयररिंग्स: अंबानी परिवार की छोटी बहू ने अपनी शादी में मेहंदी फंक्शन के दौरान बंजारा स्टाइल का मल्टीकलर लहंगा पहना था. इस लहंगे पर उन्होंने स्टोन-पर्ल से सजे चेन इयररिंग्स पहने थे, जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहे थे.
Photo: Instagram/@meghnadhall
राधिका के डायमंड चेन इयररिंग्स: राधिका मर्चेंट ने अपनी इंगेजमेंट पर अबू जानी संदीप खोसला का गोल्डन लहंगा पहना था, जिसमें चार-चांद लगाने का काम उनकी डायमंड जूलरी ने किया था. राधिका ने डायमंड चेन वाले इयररिंग्स पहने थे, जो बेहद खूबसूरत लग रहे ते.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
श्लोका ने लेयर्ड चेन इयररिंग्स: श्लोका अंबानी अबू जानी संदीप खोला के डिजाइन किए एक्वा सैटिन लोटस घाघरा में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके लुक को लेयर किए हुए डायमंड हेयर चेन ने और भी निखारा, जो उनके डैंगलर इयररिंग्स से जुड़कर उनके एथनिक आउटफिट को खास बना रहे थे.
Photo: Instagram/@puneetbsaini
ईशा अंबानी चेन झुमका: ईशा अंबानी अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए आइवरी अनारकली में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उनके लुक को चेन झुमकों ने और भी निखारा, जो उनके गहनों में सुंदर टच जोड़ रहे थे और उनके पारंपरिक आउटफिट के साथ बिल्कुल मेल खा रहे थे.
Photo: Instagram/@stylebyami
राधिका के झुमके: राधिका मर्चेंट अबू जानी संदीप खोसला की गुलाबी-सुनहरी अनारकली में बहुत सुंदर लग रही थीं. उन्होंने अपने दिवाली लुक को झुमकों के साथ कंप्लीट किया, जिसके साथ चेन जुड़ी थी, ये उनके जूड़े में पिन की गई थी, और भी खास बना रही थी और उनके पारंपरिक आउटफिट में एक ग्लैमरस टच जोड़ रही थी.
Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair