By: Aajtak.in
मेरा रेनकोट नहीं मिल रहा..., ऑरेंज ड्र्रेस में बुरी ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण
सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं दीपिका पादुकोण, लगा रखा था ब्लैक सनग्लास
दीपिका ने पहना हुआ था ऑरेंज ट्रैक सूट, जिसके साथ कैरी की हुई थी ओवरसाइज जैकेट
कूल ऑरेंज ड्रेस के साथ दीपिका पादुकोण ने पहने हुए थे ब्राउन लेदर बूट
काफी सोशल मीडिया यूजर्स को नहीं पसंद आया दीपिका पादुकोण का यूनिक अंदाज
इंस्टाग्राम के एक यूजर ने कहा, ''रेनकोट पहनकर रात को शेड्स लगा के क्यों आई हो आप दीदी.''
एक अन्य यूजर ने कहा, ''मेरा रेनकोट नहीं मिल रहा है.''
एक यूजर ने कहा कि ये सभी हॉलीवुड एक्टर्स का स्टाइल कॉपी कर रहे हैं.
एक अन्य यूजर ने कहा कि, ''लगता है कि रेनकोट पहन लिया है."
हालांकि, फैशन पसंद दीपिका नहीं करती हैं किसी की परवाह, हमेशा यूनिक रखती हैं ड्रेसिंग स्टाइल
ब्लू डेनिम और बेज कलर अपर में देखिए दीपिका का एयरपोर्ट लुक
सनग्लास लगाकर पहले भी एयरपोर्ट पर स्पॉट की जा चुकी हैं दीपिका पादुकोण
ये भी देखें
रणबीर-आलिया की बेटी ने क्रिसमस पर पहनी महंगी डिजाइनर ड्रेस, राहा दिखी Doll जैसी क्यूट
भांजे को गोद में लिए-लिए फिरीं मासी राधिका, 37K की मिनी ड्रेस में लगीं Cool
ननद ईशा अंबानी के बेटे को संभालती दिखीं राधिका मर्चेंट, मामी का हाथ पकड़ लटक गए बच्चे
Christmas पर नानी नीतू संग चहकीं कपूर खानदान की नातिन, स्टाइल से लूटी लाइमलाइट