By: Aajtak.in
अनारकली सूट में किसी राजकुमारी से कम नहीं है अदिति राव का लुक, देखें Photos
वेब सीरीज Taj: Divided by Blood के प्रमोशन के लिए अदिति ने पहना अनारकली सूट
ब्लैक एंड व्हाइट अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं अदिति राव हैदरी
अदिति राव का यह अनारकली सूट मशहूर फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना ने किया है डिजाइन
अदिति के सूट की बात करें तो यह फुल लेंथ स्लीव्स में है. स्कूप नेकलाइन के साथ बारीकी से सूट पर कढ़ाई का काम किया गया है
अदिति राव ने अनारकली सूट को मैचिंग पैंट्स के साथ कैरी किया है. साथ ही उन्होंने शिफॉन का दुपट्टा पहना है, जिसने खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं
इस व्हाइट अनारकली सूट में भी अदिति बेहद खूबसूरत लग रही हैं
अदिति के इस सुंदर अनारकली ड्रेस को फैशन डिजाइनर जिगर माली ने डिजाइन किया है
अदिति के इस सूट की खास बात है कि इस पर गोल्ड जरी और आरी एम्ब्रायडरी का काम किया गया है
इस शानदार अनारकली सूट के साथ अदिति राव ने चैंडलर इयररिंग्स भी कैरी किए हैं, जो और सुंदरता बढ़ा रहे हैं
हेयर स्टाइल की बात करें तो अदिति ने मिडिल पार्टिंग करते हुए जूड़ा बनाया है.
ये भी देखें
New Year 2026 पार्टी में राधिका अंबानी का ग्लैमरस लुक, पतली स्ट्रिप्स वाली लेदर ड्रेस में छाईं
नए साल 2026 का नीता अंबानी ने इस अंदाज में किया वेलकम, पहनी ये खास ड्रेस
New Year 2026 से पहले राधिका अंबानी ने किए द्वारकाधीश के दर्शन, ससुर-पति दिखे साथ
दोस्त की शादी में दुल्हन सी सजीं राधिका अंबानी, पति अनंत का हाथ थाम ली एंट्री, VIDEO