24 Oct 2025
Photo: instagram /@maltichahar
बिग बॉस 19 के घर में दूसरी वाइल्ड कार्ड के तौर पर क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने एंट्री मारी है. मालती अपने गेम की वजह से नहीं बल्कि अपने फैशनसेंस की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
Photo: instagram /@maltichahar
मालती ने गुलाबी साड़ी के साथ व्हाईट कलर का ब्लाउज पहना है, जो अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अपने हाथों में भी मैचिंग चूड़ियां पहन रखी हैं.
Photo: instagram /@maltichahar
ग्रे कलर के स्लिट गाउन में दीपक चाहर की बहन बैठकर पोज देती दिखाई दे रही हैं. कानों में उन्होंने बड़े हूप इयररिंग्स पहन रखे हैं जो ड्रेस के साथ जच रहे हैं.
Photo: instagram /@maltichahar
इस रेड कलर की सिजलिंग ड्रेस में मालती का परफेक्ट फिगर साफ नजर आ रहा है. इस आउटफिट में वो बहुत हॉट लग रही हैं.
Photo: instagram /@maltichahar
पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस को मालती से काफी अच्छी तरह से कैरी किया है. बालों को उन्होंने खुला छोड़ा है और लाइट मेकअप किया हुआ है.
Photo: instagram /@maltichahar
साड़ी, सूट और शॉर्ट ड्रेस के अलावा जींस और काले रंग के टैंक टॉप में मालती कूल लुक में दिखाई दे रही हैं. इस लुक को उन्होंने ब्लैक पर्स के साथ पूूूरा किया है.
Photo: instagram /@maltichahar
येलो साड़ी के साथ मालती ने ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहन रखा है. साड़ी को उन्होंने जिस तरह से मॉर्डन टच दिया है, वो वाकई अच्छा लग रहा है.
Photo: instagram /@maltichahar
बिग बॉस 19 में एंट्री लेने वाली मालती मॉडल हैं और उन पर हर ड्रेस अच्छी लगती है. सूट के साथ उन्होंने बेहद खूबसूरत नेकलेस पहना है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.
Photo: instagram /@maltichahar
मालती के इस ग्लैमरस लुक की फोटोज खूब वायरल हो रही है, उन्होंने ग्रे कलर का डीप नेक गाउन पहना है. ड्रेस में मोतियां जड़ी हैं जो इसे अलग बना रही हैं.
Photo: instagram /@maltichahar