तान्या मित्तल के ब्लाउज स्टाइल्स, जो हर साड़ी लुक को बना देते हैं रॉयल, VIDEOS

16 Oct 2025

Credit: Instagram/Tanyamittal

अपनी रईसी के दावों और बातों के कारण ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.

Credit: Instagram/Tanyamittal

पर्सनल लाइफ की बात करें तो तान्या काफी स्टाइलिश हैं. उनके देसी लुक सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

Credit: Instagram/Tanyamittal

दिवाली आ रही है और महिलाएं चाहें तो अपनी साड़ी लुक के साथ ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए तान्या मित्तल के ब्लाउज की स्टाइल को अपना सकती हैं. जो हम आपको आगे की स्लाइड्स में बता रहे हैं.

Credit: Instagram/Tanyamittal

तान्या ने इस लुक में पर्पल साड़ी के साथ मैचिंग का लाइट शेड वाला ब्लाउज कैरी किया है. स्क्वॉयर नेक और थ्री-फोर्थ लेंथ वाले इस ब्लाउज की बॉर्डर पर व्हाइट लेस लगी हुई है.

Credit: Instagram/Tanyamittal

यदि आप प्लेन डार्क कलर की साड़ी पहन रही हैं तो उसके ब्लाउज को फुल स्लीव्स में स्टिच करा सकती हैं और बैकलेस लुक के लिए नॉट वाली इस स्टाइल को सिलेक्ट कर सकती हैं.

Credit: Instagram/Tanyamittal

यदि आप मिनिमल जूलरी पहन रही हैं और थोड़ा एलिगेंट लुक चाहती हैं तो इस तरह कटआउट ब्लाउज को लॉन्ग स्लीव्स के साथ स्टिच करा सकती हैं. साथ में एक पर्ल नेकलेस कैरी करने से आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे.

Credit: Instagram/Tanyamittal

यदि आप ब्लाउज को पीछे से थोड़ा स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो डोरी कम फुल्कारी वाली ये स्टाइल कैरी कर सकती हैं जिसमें साड़ी और ब्लाउज दोनों के कलर के कोण और लटकन से ब्लाउज को अच्छा लुक मिलेगा.

Credit: Instagram/Tanyamittal

लाइट साड़ी के साथ यदि आप डार्क ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो ये 3 डोरी वाला ब्लाउज काफी अच्छा लगेगा. चाहें तो इसे फुल या हाफ दोनों तरह की स्लीव्स में सिलवा सकती हैं.

Credit: Instagram/Tanyamittal

डार्क कलर की साड़ी और ग्लैम लुक के लिए पतले स्ट्रैप वाला ये ब्लाउज काफी क्लासी लग सकता है.

Credit: Instagram/Tanyamittal

नाइट पार्टी के लिए 4 इंच स्ट्रैप वाला ब्लाउज भी आजकल काफी ट्रेंड में है.

Credit: Instagram/Tanyamittal

पफ स्टाइल वाला ये ब्लाउज बनारसी और चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आपको काफी अच्छा लुक देगा.

Credit: Instagram/Tanyamittal

लहंगा स्टाइल साड़ी पहनने के लिए फ्लोरल प्रिंट साड़ी में इस तरह का डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी अच्छा लुक देगा.

Credit: Instagram/Tanyamittal