09 Dec 2025
Photo: Instagram/@bhumipednekar
अपने बोल्ड और अतरंगी अवतारों के चलते मीडिया में छाई रहने वाली भूमि पेडनेकर ने एक बार अपने फैशन से सबको हैरान कर दिया था.
Credit: Instagram/@bhumipednekar
एक्ट्रेस का कुछ समय पहले का लुक इतना अतरंगी था कि जैसे ही उन्होंने रेड कार्पेट पर एंट्री ली, वैसे ही सबके होश उड़ गए.
Credit: Instagram/@bhumipednekar
GQ बेस्ट ड्रेस्ड 2024 अवॉर्ड्स में भूमि कस्टम मेड वाइट साड़ी में पहुंची थीं. उनकी यह साड़ी रॉ मैंगो ब्रांड की है.
Credit: Instagram/@bhumipednekar
रॉ मैंगो की ग्लास आर्मर साड़ी को भूमि ने स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप किया था. उन्होंने वाइट ब्रालेट पर घेरेदार स्कर्ट कैरी की और इसका पल्लू किसी स्टॉल की तरह लिया हुआ था.
Credit: Instagram/@bhumipednekar
भूमि की साड़ी का सबसे आकर्षक या यूं कहें अनोखा एलिमेंट उनका शीशे वाला कॉरसेट ब्लाउज था, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.
Credit: Instagram/@bhumipednekar
इस कॉरसेट को भूमि ने ब्रालेट के ऊपर पहना था. कॉरसेट को और भी अनोखा इस पर लगे ब्रोंज गोल्ड सांप बना रहे थे, जो भूमि को नागिन लुक दे रहे थे.
Credit: Instagram/@bhumipednekar
भूमि ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए शीशे की कस्टमाइज्ड जूलरी पहनी थी. उन्होंने शीशे की चूड़ियों के साथ ही सांप वाले गोल्ड ब्रेसलेट, सांप वाले ईयर कफ्स और हाथफूल पहने थे.
Credit: Instagram/@bhumipednekar
मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने गोल्डन आईशैडो, शाइनी लिप्स और सटल मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया. भूमि का मेकअप उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.
Credit: Instagram/@bhumipednekar
जहां भूमि अपने अनोखे अंदाज को कॉन्फिडेंटली फ्लॉन्ट कर रही थीं, वहीं नेटीजंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Credit: Instagram/@bhumipednekar
कोई उन्हें दूसरी उर्फी जावेद बता रहा है, तो कोई उनके फैशन गेम को फेल बता रहा है.
Credit: Instagram/@bhumipednekar