27 Oct 2025
Credit: Instagram/Monalisa
छठ महापर्व का समापन 28 अक्टूबर मंगलवार को होगा.
Credit: Credit name
इस पवित्र पर्व पर बिहार और आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास करती हैं.
Credit: Credit name
आम लोगों के साथ भोजपुरी सिनेमा की हीरोइनें अपने ट्रेडिशनल लुक्स में इस त्योहार को और भी खास बना देती हैं.
Credit: Instagram/Ranichhaterji
पिछले कई सालों से भोजपुरी हीरोइनों के पारंपरिक लुक्स काफी पसंद किए जाते हैं. तो आइए भोजपुरी हीरोइनों के पिछले कुछ लुक्स देखते हैं.
Credit: Instagram/Monalisa
अक्षरा सिंह
Credit: Instagram/Akshra singh
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने 2024 में छठ पूजा पर ऑरेंज साड़ी पहनी थी जिस पर पिंक कलर का प्रिंट था. उन्होंने माथे पर बिंदी, सिंदूर और हाथ में लाल और ऑरेंज चूड़ियां पहनी थीं.
मनीषा रानी
Credit: Instagram/manisharani002
'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रह चुकीं मनीषा रानी ने छठ 2024 में फोटोशूट के लिए लाल और हरी रंग की बनारसी साड़ी कैरी की थी जिसे उन्होंने हैवी ब्लाउज, गोल्ड जूलरी के साथ पहना किया था.
आम्रपाली दुबे
Credit: Instagram/Amrapalidubey
आम्रपाली ने नवंबर 2023 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाल बनारसी साड़ी में छठ पूजा की तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'छठ मईया सब पर कृपा करें'.
अक्षरा सिंह
Credit: Instagram/Akshrasingh
अक्षरा सिंह ने छठ पूजा 2023 में अपना यह लुक दिखाया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं.'
रानी चटर्जी
Credit: Instagram/Ranichhaterji
रानी चटर्जी ने अक्टूबर 2022 में गोल्डन बॉर्डर वाली पीली साड़ी में अपनी छठ पूजा की तस्वीरें पोस्ट की थीं जो उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर की छत पर ली थीं.
मोनालिसा
Credit: Instagram/Monalisa
मोनालिसा ने अपने ग्रीन साड़ी वाला छठ पूजा लुक नवंबर 2021 में शेयर किया था. उस समय वह अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ पूजा करती नजर आई थीं.