18 Nov 2025
Photo: Instagram/@jannatzubair29
सबको हंसाने वाली कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह जल्द ही दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. जब से भारती ने प्रेग्नेंसी रिवील की है, तभी से वह चर्चा में हैं.
Photo: Instagram/@jannatzubair29
जिस तरह भारती ने प्रेग्नेंसी की खबर देकर सभी को सरप्राइज किया था, उसी तरह हाल ही में 'लाफ्टर शेफ 3' के सेट पर उनके दोस्तों और टीम ने उनके लिए सरप्राइज बेबी शावर रखकर उन्हें चौंका दिया.
Photo: Instagram/@jannatzubair29
बेबी शावर में भारती बेहद खूबसूरत ड्रेस पहन शानदार तरीके से मैटरनिटी फैशन फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो और सरप्राइज पार्टी की खुशी साफ झलक रही थी.
Photo: Instagram/@jannatzubair29
भारती ने इस मौके पर नेवी ब्लू कलर की फुल लेंथ ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो खूबसूरती से बेबी बंप फ्लॉन्ट कर पा रही थीं. इस हाफ स्लीव्स ड्रेस पर वाइट कलर के पॉल्का डॉट्स वाला डिजाइन था.
Photo: Instagram/@jannatzubair29
इसके साथ ही जो एक चीज भारती की ड्रेस को शानदार बना रही थी वो इसका फ्रिल वाला डिजाइन था. भारती ने अपनी डार्क कलर्ड ड्रेस के साथ मेकअप बहुत ही लाइट और सिंपल रखा था.
Photo: Instagram/@jannatzubair29
मेकअप लाइट होने की वजह से मॉम-टू-बी भारती के चेहरे पर नेचुरल ग्लो साफ दिख रहा था.
Photo: Instagram/@jannatzubair29
उन्होंने अपने बाल पीछे बांधे हुए थे, जिससे उनका लुक बहुत ही सुंदर और एलिगेंट लग रहा था. ये ड्रेस स्टाइलिश होने के साथ ही आरामदायक भी थी.
Photo: Instagram/@jannatzubair29
भारती को उनके दोस्तों ने 'मॉम-टू-बी' का टियारा और सैश भी पहनाया था, जो उनके लुक को कंप्लीट करने का काम कर रहा था.
Photo: Instagram/@jannatzubair29
भारती सिंह के बेबी शावर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram/@jannatzubair29