By: Pragya Kashyap
सलमान की हीरोइन ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनी साड़ी, फिर पति के साथ दिए रोमांटिक पोज
ऐक्ट्रेस भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं.
PC:Instagram
वो आए दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ की तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
PC:Instagram
उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं.
PC:Instagram
इन तस्वीरों में भाग्यश्री और उनके पति बेहद प्यारे लग रहे थे. इन दोनों ने ही ब्लू कलर के आउटफिट पहने थे.
PC:Instagram
भाग्यश्री ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ नेवी ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी.
PC:Instagram
भाग्यश्री ने साड़ी के साथ डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स पहने थे. साथ में सिल्वर कलर का पोटली बैग कैरी किया था.
PC:Instagram
भाग्यश्री अपने जमाने की सबसे फेमस ऐक्ट्रेसेस में शामिल थीं.
PC:Instagram
फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को लोग आज भी
पसंद करते हैं.
PC:Instagram
वो अपने फैन्स के लिए डाइट और एक्सरसाइज से जुड़े कई विडियो शेयर करती रहती हैं.
PC:Instagram
भाग्यश्री के इंस्टाग्राम पर 16 लाख फॉलोअर्स हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
ननद ईशा अंबानी के बेटे को संभालती दिखीं राधिका मर्चेंट, मामी का हाथ पकड़ लटक गए बच्चे
लाल साड़ी में नीता अंबानी लगीं अप्सरा सी सुंदर, हीरे-मोतियों से सजी जूलरी ने बढ़ाई शान
शॉर्ट ड्रेस छोड़ मौनी रॉय ने क्रिसमस पर दिखाया देसी लुक, सिल्क लहंगे में लगीं महलों की रानी
Christmas पर नानी नीतू संग चहकीं कपूर खानदान की नातिन, स्टाइल से लूटी लाइमलाइट