05 Nov 2025
Photo: Instagram/@
मशहूर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में छोटी आनंदी का रोल निभाकर घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस अविका गौर ने 30 सितंबर 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से शादी की.
Photo: Instagram/@avikagor
अपनी शादी में अविका लाल लहंगा पहन दुल्हन बनी थीं, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. इस बीच अब एक बार फिर नई दुल्हन अविका गौर का रेड लुक सामने आया है.
Photo: Instagram/@avikagor
दरअसल, अविका गौर और उनके पति मिलिंद शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर एक बार फिर दूल्हा-दुल्हन की तरह तैयार होकर पहुंचे.
Photo: Yogen Shah
अविका ने इस बार लाल साड़ी पहनी और सिर पर चुन्नी ओढ़ी हुई थी, वहीं मिलिंद कुर्ता-पायजामा और जैकेट में नजर आए.
Photo: Yogen Shah
अविका का ये लाल साड़ी वाला रूप लोगों को बहुत पसंद आया, लेकिन इसे देखते ही सभी को साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा की शादी का लुक याद आया. अविका की साड़ी यूं तो नयनतारा से बहुत अलग है लेकिन उनका पहनने का स्टाइल बिल्कुल सेम है.
Photo: Yogen Shah
दरअसल, नयनतारा अपनी शादी में लाल साड़ी और लाल चुन्नी ओढ़कर ही दुल्हन बनी थीं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अविका ने नयनतारा का स्टाइल कॉपी किया है.
Photo: Instagram/@wikkiofficialr
नयनतारा ने अपनी शादी में चटक सिंदूरी लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर उसी रंग की सुंदर कढ़ाई की गई थी. उनकी साड़ी की कढ़ाई की डिजाइन प्राचीन होयसला मंदिरों की बनावट से इंस्पायर्ड थी.
Photo: Instagram/@storiesbyjosephradhik
उनके ब्लाउज की आस्तीन पर देवी लक्ष्मी बनी थीं. इतना ही नहीं, नयनतारा ने अपनी साड़ी पर अपने और उनके पति विग्नेश शिवन दोनों के नाम कढ़वाए थे.
Photo: Instagram/@storiesbyjosephradhik
नयनतारा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पन्ना (एमराल्ड) की भारी जूलरी पहनी थी. हरे रत्न लाल साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लग रहे थे और उनके पूरे लुक में एक रॉयल चमक जोड़ रहे थे.
Photo: Instagram/@storiesbyjosephradhik
वहीं अविका की बात करें तो उनकी साड़ी सिंदूरी लाल रंग की थी, लेकिन प्लेन थी. उस पर किसी तरह की कोई कढ़ाई या पैटर्न नहीं था.
Photo: Yogen Shah
उन्होंने इसे फुल स्लीव्स सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर किया था और इसके साथ सिर पर सीक्वेंस के बॉर्डर वाले लाल दुपट्टे को वेल की तरह ओढ़ा था.
Photo: Yogen Shah
जूलरी की बात करें तो अविका ने गले में डायमंड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और हाथ में अंगूठी पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने तगड़ी भी लगाई हुई थी.
Photo: Yogen Shah