बॉलीवुड हीरोइनों से कम नहीं एटली कुमार की वाइफ प्रिया, स्टाइल में नहीं किसी से कम!     

11 Dec 2025

Credit: Instagram

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में फिल्ममेकर एटली कुमार अपनी अपकमिंग मूवी 'बेबी जॉन' की टीम के साथ आए थे.

Credit: Instagram

इस शो के बाद में कपिल और एटली के बीच हुई कुछ बातें यूजर्स को पसंद नहीं आईं और लोगों ने कपिल को काफी बुरा भला भी कहा. हालांकि मामले को एटली ने तुरंत संभाल लिया था.

Credit: Instagram

एटली कुमार की वाइफ किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं हैं. उनकी वाइफ का नाम प्रिया मोहन (Priya Mohan) है और वह तमिल की फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं.

Credit: Instagram

 प्रिया बेहद फैशनेबल हैं और वह इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश ड्रेसेस में फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.

Credit: Instagram

अगर लड़कियां चाहें तो उनसे टिप्स लेकर और भी स्टाइलिश दिख सकती हैं.

Credit: Instagram

इस फोटो में प्रिया ने गुलाबी रंग का प्रिंटेट गरारा-शरारा सलवार-कुर्ती सेट पहना है. दुपट्टे की बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी हुई है. 

Credit: Instagram

सलवार सूट

अगर लड़कियां कहीं ठंडी जगह घूमने जा रही हैं तो प्रिया की तरह लाइट कलर के वूलन कोट को ब्लैक या ब्लू जींस के साथ कैरी कर सकती हैं. स्टाइलिश लुक के लिए गले में स्कार्फ डालना ना भूलें, इससे आप और भी ट्रेंडी लगेंगी.

Credit: Instagram

विंटर लुक

प्रिया ने अपने बेबी शॉवर फंक्शन में व्हाइट कलर का लहंगा पहना था. लहंगे में सेक्विंस लगे हुए थे. एसेसरीज में लंबे ईयररिंग्स, चूड़ी के साथ चोकर कैरी किया था. ट्रेडिशनल लुक के लिए गर्ल्स इस लुक को ट्राय कर सकती हैं.

Credit: Instagram

लहंगा-चोली सेट

प्रिया कान्स फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक साड़ी में पहुंची थीं. उन्होंने जेड By मोनिका-करिश्मा के कलेक्शन की नेट वाली ब्लैक ट्रांसपैरेंट साड़ी पहनी थी. साथ में मोरतंत्रा जूलरी पहनी थीं. हसबैंड एटली ने ब्लैक-व्हाइट थ्री पीस सूट पहना था.

Credit: Instagram

ब्लैक साड़ी