17 DEC 2025
Photo: instagram /@anshulakapoor
अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. इसी साल 2 अक्टूबर को उन्होंने परिवार की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई की थी.
Photo: instagram /@anshulakapoor
अंशुला और रोहन की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी. खासतौर पर अंशुला का लुक लोगों को बहुत पसंद आया था, वो ,सिंपल लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: instagram /@anshulakapoor
गोर धना की रस्म में अंशुला ने अप्रिता मेहता का डिजाइन किया पर्पल कलर का बांधनी लहंगा पहना था, जिसमें कच्छ कढ़ाई हो रखी थी, इसके साथ ही शीशे का काम उसे शानदार बना रहा था.
Photo: instagram /@anshulakapoor
anshula
अंशुला इस कस्टममेड पर्पल लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. अर्जुन की बहन ने ने कानों में ट्रेंडिंग वॉटर फॉल ईयररिंग्स पहने थे और साथ में माथे पर मांग टीका लगाया था.
Photo: instagram /@anshulakapoor
हाथों में चूड़ियों की जगह सिर्फ मां के सोने के कड़े पहने थे जो उनके आउटफिट को रॉयल लुक दे रहे थे. अंशुला के लहंगा का भी उनकी मां से खास कनेक्शन था.
Photo: instagram /@anshulakapoor
अंशुला की मैंचिग ब्लाउज पर डिजाइन ने उनकी मां के शब्दों 'रब-राखा' लिखा हुआ था. 'रब-राखा' डिजाइन ने हर किसी का ध्यान भी खींचा था.
Photo: instagram /@anshulakapoor
लहंगा हाथ से बनाए गए मल्टी-थ्रेड और मिरर वर्क से सजाया गया था, इसे पर्पल बांधनी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया गया और एक वार्म ऑलिव दुपट्टा इसे और सुंदर बना रहा था.
Photo: instagram /@anshulakapoor
अंशुला के ब्लाउज और दुपट्टे पर भी मिरर डिटेलिंग थी और उनके बालों की चोटी में भी मिरर लगाए गए थे. अंशुला के सगाई लुक को मॉर्डन के साथ ट्रेडिशनल टच भी दिया गया था.
Photo: instagram /@anshulakapoor
अंशुला और रोहन दोनों बहुत अच्छे लग रहे थे, रोहन ने ब्लू कलर की शेरवानी पहनी थी. जो उनके ऊपर बेहद जच रही थी.
Photo: instagram /@anshulakapoor