18 Dec 2025
Photo: Instagram/@bhajanmargofficial
साल 2025 खत्म होने से पहले एक बार फिर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को आध्यात्मिक माहौल में डूबे देखा गया. दोनों को हाल ही में भारत लौटने के बाद वृंदावन में देखा गया.
Photo: Instagram/@bhajanmargofficial
विराट और अनुष्का एक बार फिर प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे थे. मुलाकात के दौरान जहां दोनों की आध्यात्मिकता की चर्चा हो रही है, वहीं दोनों का सिंपल अवतार भी सुर्खियों में है.
Photo: Instagram/@bhajanmargofficial
जी हां, अनुष्का और विराट बहुत ही सिंपल और सादे कपड़े पहने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. दोनों को गले में तुलसी की माला पहने भी देखा गया.
Photo: Instagram/@bhajanmargofficial
अनुष्का शर्मा यहां मरून और ब्लैक कलर के एक सादे लेकिन बेहद खूबसूरत कस्टम कुर्ता सेट पहने नजर आईं. उनका ये आउटफिट आध्यात्मिक माहौल के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था क्योंकि ये बहुत ही सिंपल था और इसमें किसी तरह की चमक-दमक नहीं थी.
Photo: Instagram/@bhajanmargofficial
बताया जा रहा है कि यह कुर्ता सेट Mayyur Girotra Couture का है, जिसे खास तौर पर अनुष्का शर्मा के लिए कस्टमाइज किया गया है.
Photo: Instagram(Screengrab)
अनुष्का के कुर्ते को हल्की-फुल्की ट्रेडिशनल कढ़ाई और एथनिक पैटर्न से सजाया गया है. इसके साथ उन्होंने पैंट और डार्क कलर का शॉल ओढ़ा हुआ था, जो सर्दियों के मौसम के लिए बढ़िया है.
Photo: Instagram/@bhajanmargofficial
उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के लिए नो-मेकअप लुक कैरी किया. एक्ट्रेस जूलरी के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कानों में गोल्ड इयररिंग्स पहने हुए थे.
Photo: Instagram(Screengrab)
फुटवियर की बात करें तो अनुष्का ने Flabelus की Matilda Green Mary Jane फ्लेट बेली पहनी, जिनकी कीमत करीब 21,100 रुपये बताई जा रही है. ये बेली आरामदायक होने के साथ-साथ उनके सिंपल लुक में एक सॉफ्ट स्टाइल टच जोड़ रही थीं.
Photo: Instagram(Screengrab)
इस मौके पर विराट कोहली भी बिल्कुल अलग ही अंदाज में नजर आए. विराट ने ब्राउन रंग की बेहद सिंपल हुडी और ब्लैक पैंट्स पहनी हुई थीं.
Photo: Instagram/@bhajanmargofficial