8 NOV 2025
Photo: Instagram/@lokhandeankita
40 साल की टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनका नया अंदाज देख आप खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
शाही हरे लिबास में अंकिता हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं, उनकी हर अदा में देसीपन और नजाकत साफ दिखाई दे रही है.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
पारंपरिक अंगरखा स्टाइल का यह हैवी वर्क शरारा सेट अंकिता पर खूब फब रहा है, जिसमें वो अनारकली की तरह पोज भी दे रही हैं.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
अंकिता के इस ऑलिव ग्रीन कलर के शरारा में लाल और गुलाबी रंग की बारीक कढ़ाई का काम हो रखा है, जो उनके इस शरारा की खूबसूरती को बढ़ा रहा है.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
ऑलीव ग्रीन कलर के शरारा के साथ उन्होंने गोल्डन कलर का मांग टीका, पासा और हैवी जूलरी पही है, जो उनके लुक को पूरा मुगलई टच दे रहा है.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
अपने इस नए लुक में अंकिता बिल्कुल किसी महारानी जैसी लग रही हैं, फोटोज में वो कभी अपने चेहरा छुपा रही हैं तो कभी डांस करती दिख रही हैं.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
लाल बैकग्राउंड और जगमगाती मोमबत्तियां भी अंकिता के इस ट्रेडिशनल अवतार में चार चांद लगा रहे हैं. अंकिता को साड़ियां और सूट पहने तो काफी बार देखा गया है, लेकिन उनका ये मुगलाई लुक कुछ हटकर है.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
अंकिता का मेकअप भी लाजवाब है, स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स जो उनके इस एथनिक लुक पर जादू कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@lokhandeankita
पहाड़ सिखाता है शान से उठना सागर सिखाता है जी भर के लहराना कुदरत किसी को ठुकराता नहीं हर कोई जानता है इसे अपनाना ! वरना इंसान तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता !
Photo: Instagram/@lokhandeankita
अंकिता लोखंडे ने इस लुक से साबित कर दिया कि पारंपरिक फैशन कभी पुराना नहीं होता, बल्कि हर बार नया हो जाता है!
Photo: Instagram/@lokhandeankita