सामंथा जैसा आउटफिट पहन इतराईं Ananya Panday, कटआउट गाउन में छाया लुक, PHOTOS

09 Sep 2025

Photo: Instagram/@ananyapanday/samantharuthprabhuoffl

अनन्या पांडे अपना स्टाइल दिन-ब-दिन एलिवेट करती जा रही हैं. इस बात का सुबूत उनके शानदार आउटफिट्स हैं. 

Photo: Instagram/@ananyapanday

एक्ट्रेस पिछले काफी समय से कई खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट्स पहन इवेंट्स में पहुंच रही हैं, जो उनके फैंस को प्रभावित कर रहे हैं. 

Photo: Instagram/@ananyapanday

कुछ दिनों पहले अनन्या को अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए पर्ल आउटफिट में स्पॉट किया गया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. अब उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा पहना जो लाइमलाइट बटोर रहा है.

Photo: Instagram/@ananyapanday

हाल ही में एक इवेंट में अनन्या चमकदार रोज-गोल्ड गाउन पहने दिखीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं. इस गाउन की खूबसूरती के साथ ही इस बात की चर्चा भी है कि हूबहू ऐसा ही गाउन सामंथा रुथ प्रभु पहन चुकी हैं. 

Photo: Instagram/@ananyapanday

अनन्या पांडे का स्लीक बॉडीकॉन गाउन क्रेशा बजाज ने डिजाइन किया था. इसकी सबसे खास बात साइड्स और बस्ट के पास दिया गया बोल्ड कटआउट डिजाइन था.

Photo: Instagram/@ananyapanday

ये कटआउट डिजाइन अनन्या के लुक को ग्लैमरस बना रहा था. गाउन के साथ अनन्या ने बहुत मिनिमल एक्सेसरीज पहनी थीं. उन्होंने शाइनी चोकर नेकलेस और छोटे-छोटे स्टड्स पहने थे.

Photo: Instagram/@ananyapanday

उन्होंने अपने बालों को साइड में बांधकर स्लीक वेट लुक में स्टाइल किया था. दिलचस्प बात यह है कि सामंथा रुथ प्रभु ने भी पहले क्रेशा बजाज का ऐसा ही कटआउट गाउन पहना था. 

Photo: Instagram/@ananyapanday

अनन्या का गाउन जहां रोज-गोल्ड कलर का था, वहीं सामंथा का ब्राउन कलर का था. सामंथा ने इसे सिंपल लुक के साथ कैरी किया था.

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

सामंथा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अपने बालों में लाइट कर्ल्स करके खुला छोड़ा था.

Photo: Instagram/@samantharuthprabhuoffl