दोस्त की मेहंदी में अनन्या पांडे का चला जादू , लहंगा-चोली में लगीं कमाल

5 NOV 2025

Photo: instagram@ananyapanday

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस दीवाने हो गए. 

Photo: instagram@ananyapanday

'ड्रीम गर्ल' स्टार अनन्या ने अपनी दोस्त दीया श्रॉफ की मेहंदी सेरेमनी में जो लुक चुना, उसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. 

Photo: instagram@ananyapanday

अनन्या ने अपने लुक्स से हर बार ही फैंस को चौंका देती हैं और एक बार फिर उनका लुक सबसे हटकर और अलग लग रहा है. 

Photo: instagram@ananyapanday

अपनी दोस्त की मेहंदी पर अनन्या एक खूबसूरत ब्लैक कलर का लहंगा पहना. इस लहंगे पर बारीक मोटिफ डिजाइन बना था. 

Photo: instagram@ananyapanday

ब्लैक लहंगे के साथ अनन्या ने हाई-नेक मस्टर्ड येलो ब्लाउज कैरी किया था, जो उस लहंगे के साथ खूब जच रहा था. 

Photo: instagram@ananyapanday

अनन्या के अपने इस ट्रेडिशनल लुक को गोल्डन-ग्रीन जूलरी से कम्प्लीट किया था और हाथ में कड़ा और अंगूठी हर चीज उनके इस मिनिमल लुक पर जच रही थी. 

Photo: instagram@ananyapanday

एक्ट्रेस के मेकअप की बात कर रहे तो उन्होंने ड्यूई बेस रखा है और माथे पर उन्होंने एक छोटी-सी बिंदी भी लगाई थी. 

Photo: instagram@ananyapanday

अनन्या ने लहंगे पर इस ओपन हेयर की बजाय  स्लीक चोटी बनाई है और उनके लुक को पूरा रॉयल टच दे रही है. जूलरी और मेकअप ने एक्ट्रेस के लुक को और निखार दिया था.

Photo: instagram@ananyapanday

दीया श्रॉफ ने पिछले साल नवंबर में मिहिर अडवाणी से सगाई की थी, उनकी सगाई में नीले रंग के सूट में भी अनन्या का लुक देख फैंस इंप्रेस हो गए थे.

Photo: instagram@ananyapanday