अनन्या पांडे ने दिवाली पार्टी में दिखाया ग्लैमर, गोल्डन लहंगे में लगीं अप्सरा 

13 Oct 2025

Photo: Instagram/@ananyapanday

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हमेशा अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं और एक बार फिर उनका दिवाली लुक इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है.

Photo: Instagram/@ananyapanday

हाल ही में अनन्या फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में पहुंची थी, जहां वो गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहनकर पहुंची थी. इस लहंगे में वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं और उनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram/@ananyapanday

स्पैगेटी स्ट्रैप वाला क्रॉप्ड ब्लाउज, फिगर-हगिंग स्कर्ट के साथ अनन्या ने मैचिंग दुपट्टा लिया था, ये अनन्या के बेस्ट फेस्टिव लुक्स में से एक बन गया है, क्योंकि ये उनके परफेक्ट फिगर पर बहुत शानदार लग रहा था.

Photo: Instagram@ananyapandayfollowers

एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ कानों में ट्रेंडी चेन वाले झुमके और हाफ-टाई हेयरस्टाइल के साथ अपने इस एथनिक लुक को रॉयल टच दिया. सेलिब्रेटीज के बीच इन दिनों कान की चेन काफी पॉपुलर हो रही है.

Photo: Instagram@priyankarkapadia

मनीष मल्होत्रा वर्ल्ड के कस्टम गोल्ड लहंगा में अनन्या बेहद सुंदर लग रही थीं और बिरदीचंद गांधी ज्वेल्स की जुलरी ने उनकी आउटफिट को बेहतरीन बनाया.

Photo: Instagram@ananyapandayfollowers

अनन्या को प्रियंका कपाड़िया बदानी ने स्टाइल किया था और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.

Photo: Instagram@yogenshah_s

अनन्या डीप नेक क्रॉप्ड ब्लाउज में अपनी फिटनेस को खुलकर दिखा रही थीं. उनका यह स्टाइल बहुत ही बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक दे रहा था.

Photo: Instagram@priyankarkapadia

अनन्या ने दुपट्टे को गले में पीछे की तरफ डाल रखा हुआ था, जिसकी वजह से उनके ब्लाउज और लहंगे का डिजाइन साफ दिखाई दे रहा था और अच्छा भी लग रहा था.

Photo: Instagram@priyankarkapadia

अनन्या को खुले बालों और चोटी में तो काफी बार देखा गया है, लेकिन इस बार वो अपने न्यू हेयरस्टाइल भी बहुत स्टाइलिश लग रही थीं.

Photo: Instagram@priyankarkapadia